• img-fluid

    चंडीगढ़ : रैपर बादशाह के नाइट क्लब में धमाका, पुलिस का दावा- उगाही के मकसद से किया गया ब्लास्ट

  • November 26, 2024

    चंडीगढ़. चंडीगढ़ (Chandigarh) के दो नाइट क्लब (nightclub) के पास मंगलवार तड़के धमाके (Explosion)  होने की खबर है. कहा जा रहा है कि देसी बमों (Desi Bombs) से धमाके किए गए. मामले की जांच के लिए एनआईए (NIA) की टीम मौके पर पहुंचेगी.


    कहा जा रहा है कि दो अज्ञात बाइकसवारों ने सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंके. संदिग्धों ने मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास ये हमला किया. बताया जा रहा है कि ये बहुत ही कम क्षमता के ब्लास्ट थे. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

    सूत्रों का कहना है कि उगाही के इरादे से ये देसी बम फेंके गए थे. लेकिन फिर भी पुलिस इस हमले के बीच के मोटिव का पता लगा रही है. चंडीगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीमों की मदद से मामले की जांच कर रही है.

    सितंबर में कोठी पर फेंका गया था हैंड ग्रेनेड
    चंडीगढ़ के सेक्टर-10 की कोठी नंबर-575 में 11 सितंबर को ऑटो सवार दो युवकों ने हैंड ग्रेनेड बम से हमला किया था। उस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। उस घटना में जान-माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कोठी में लगे खिड़कियों के सारे शीशे चटक गए थे।

    72 घंटे में पकड़े गए थे आरोपी
    इस मामले में विदेश में रह रहे हैप्पी पशिया का नाम सामने आया था जिसमें उसने पंजाब पुलिस में एसपी के पद से रिटायर जसकीरत सिंह चहल को मारने के लिए ब्लास्ट करवाने की जिम्मेदारी ली थी। घटना के 72 घंटे के बाद ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमों ने अमृतसर और दिल्ली से बम फेंकने वाले दोनों आरोपी रोहन मसीह और विशाल मसीह को गिरफ्तार कर लिया था।

    Share:

    दो महान खिलाड़ियों के सम्‍मान में पड़ा NZ vs Eng टेस्ट सीरीज का नाम, क्रो-थोर्प रखा गया ट्रॉफी का नाम

    Tue Nov 26 , 2024
    नई दिल्‍ली । जैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia)के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम(Name of the test series) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy)दो महान क्रिकेटरों के नाम पर पड़ा(Named after great cricketers) है। वैसे ही अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम भी बदल गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved