• img-fluid

    MP: नकल माफिया की नकेल कसने की तैयारी, पेपर लीक करने पर होगी उम्रकैद, 1 करोड़ का जुर्माना भी!

  • November 26, 2024

    भोपाल। नकल माफियाओं (Copy mafia) पर लगाम लगाने के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Sarkar) तैयारियों में जुटी हुई है। दरअसल राज्य सरकार सामूहिक नकल करने वालों, पेपर लीक करने वालों की सजा बढ़ाने जा रही है। सजा बढ़ाने के लिए सरकार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम (Recognized Examination Act) में जरूरी संसोधन करने जा रही है। यह कानून 1937 में बना था।


    पेपर लीक करने पर हो सकती ये सजा
    पेपर लीक करने के मामले में दी जाने वाली सजा में बदलाव करने की बात चल रही है। यानी अगर किसी ने पेपर लीक किया तो उसे आजीवन कैद तक की सजा दी जा सकती है। साथ ही जुर्माने के तौर पर एक करोड़ रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है।

    कहां तक पहुंचा काम
    1937 में बने परीक्षा कानून, मध्य प्रदेश मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम में जरूरी संसोधन पर बात चल रही है। संशोधित कानून का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। इसे विधि विभाग और कैबिनेट की मंजूरी मिलनी बाकी है। इसके बाद विधानसभा से पारित कराके लागू कर दिया जाएगा।

    लीक होने और घोटाले रोकने में मदद की आशंका
    ऐसा होने से इसके दायरे में एमपी बोर्ड, एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल की सभी परीक्षाएं आ जाएंगी। बीते सालों में एमपी में परीक्षाओं से जुड़े कई तरह के घोटाले और लीक होने की घटनाएं सामने आई थीं। इसके सख्ती से लागू होने से इनमें लगाम लगने में सहायता मिलेगी।

    Share:

    बांग्लादेश : चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हिंदुओं पर जमात ने किया हमला, 50 लोग घायल

    Tue Nov 26 , 2024
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) के चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम (ISKCON Pundarik Dham) के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास (Chinmoy Krishnan Das) की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू समाज (Hindu Society) के लोग सड़कों पर उतर आए, इस दौरान उन पर BNP और जमात (Jamaat) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved