इंदौर। पश्चिमी रिंग रोड प्रोजेक्ट के तहत पांच जगह बनने वाले इंटरचेंज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। मुख्य रोड के अलावा इंटरचेंज बनाने के लिए चार तहसीलों में अलग से लगभग 50 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इंटरचेंज पश्चिमी रिंग रोड के बड़े जंक्शन पर बनेंगे, ताकि वाहन वहां से रिंग रोड पर आ-जा सकें।
इन तहसीलों की जमीनों के अधिग्रहण के लिए दावे-आपत्तियों की सुनवाई का काम पूरा हो गया है और सभी का निराकरण हो गया है। हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) ने इंदौर जिले की देपालपुर तहसील में बनने वाले इंटरचेंज के लिए 8.1267 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की अंतिम अधिसूचना जारी की है। इसके अंतर्गत किशनपुरा, ललेंडीपुरा, बेटमाखुर्द और मोहना गांवों की जमीनें ली जा रही हैं।
अब ऐसी ही अधिसूचनाएं इंदौर जिले के सांवेर और हातोद व धार जिले के पीथमपुर तहसीलों के लिए जारी की जाएंगी। इंटरचेंज का निर्माण इंदौर-देवास हाईवे पर शिप्रा के पास, पीथमपुर के पास स्थित नैट्रिप के पास खंडवा गांव में, इंदौर-अहमदाबाद हाईवे और इंदौर-उज्जैन रोड समेत पांच जगहों पर होना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved