• img-fluid

    चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी, कई डिब्बों की खिड़कियां टूटीं… दुबककर बैठे रहे यात्री

  • November 25, 2024

    पटना: ट्रेन (Train) पर पत्थरबाजी (Stonewalling) की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. अब एक बार फिर से कुछ असामाजिक तत्वों (Anti Social Elements) ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. इस बार राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन (Rajyarani Superfast Train) को असामाजिक तत्वों ने अपना निशाना बनाया और जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना में ट्रेन के कई एसी कोच (AC Coach) की खिड़कियों के शीशे टूट (Broken Glass) गए. हालांकि किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.


    ये मामला शनिवार का है, जब सहरसा से रायगढ़ जा रही चलती राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ऐसे में यात्री ट्रेन में डरे हुए बैठे रहे. पत्थरबाजी की घटना को किस जगह या किस रेलवे स्टेशन के आसपास अंजाम दिया गया. इसकी जानकारी रेल प्रशासन की ओर से नहीं दी गई है. हालांकि ट्रेन में तैनात रेल कर्मचारियों ने राजेंद्र पुल और न्यू बौरान के बीच इस घटना के होने की जानकारी दी.

    शनिवार, 24 नवंबर को ये घटना हुई थी लेकिन रविवार, 25 नवंबर यानी अगले दिन जब राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन सहरसा से पटना गई. तब भी ट्रेन के शीशे ऐसे के ऐसे ही थे. ट्रेन के शीशों को बदला नहीं गया. इस मामले में किसी तरह के पुलिस केस दर्ज होने की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पत्थरबाजी की घटना की कई बार खबरें सामने आती हैं. सबसे ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस को अपना निशाना बनाया जाता है.

    Share:

    लाइन क्रॉस मत करो... मणिपुर पर आपस में भिड़े दो सांसद, जानें मामला

    Mon Nov 25 , 2024
    मणिपुर: मणिपुर (Manipur) में जातीय संघर्ष (Ethnic Conflict) को समाप्त करने के लिए मणिपुर और मिजोरम (Mizoram) के सांसद (MP) आपस में भिड़ गए. बात इतनी बढ़ गई कि मणिपुर के सांसद ने लाइन क्रॉस (Line Cross) न करने की बात तक कह डाली. दरअसल, हुआ ये कि मिजोरम के सांसद के. वनलालवेना ने मणिपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved