नई दिल्ली: सर्दियों के सीजन में भी सस्ती प्याज का फायदा फिलहाल आम जनता के सभी वर्गों को नहीं मिल पा रहा है. प्याज की नई आवक के बीच भी सब्जी मंडियों में प्याज की बहुतायत नहीं है और इसके दाम 50 रुपये और कहीं-कहीं 60 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे जा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने आम लोगों के लिए सस्ती प्याज का इंतजाम करने के कदम उठाए हैं और हम समय-समय पर आपको इसकी जानकारी भी देते रहते हैं.
भारत सरकार की पहल के तहत उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दरों में प्याज उपलब्ध कराने के लिए मात्र 35 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर प्याज बेची जा रही है. इस पहल के तहत मुख्य रूप से फिलहाल उत्तर प्रदेश और बिहार में प्याज के लिए वेजिटेबल वैन को मुहैया कराई जा रही है और इनकी लोकेशन शेयर की हैं.
यहां वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर में कई जगहों पर प्याज मुहैया कराई जा रही है जो 35 रुपये किलो पर मिलेगी. वाराणसी में 25 जगहों पर ये प्याज मिलेगी जबकि सोनभद्र में 14 जगहों पर सस्ती प्याज खरीदने के मौके मिल रहे हैं. मिर्जापुर में 15 जगहों पर सरकारी वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराई जा रही है.
बिहार में भी 35 रुपये किलो प्याज का फायदा देने के लिए तीन शहरों में वैन के जरिए बिक्री की जा रही है. इसमें पटना, आरा और बक्सर के नाम शामिल हैं. बक्सर के 12 जगहों पर सस्ती मिल रही है और आरा में 6 जगहों पर वैन के जरिए 35 रुपये किलो प्याज ले सकते हैं. पटना में 8 जगहों पर सरकार ने सस्ती प्याज बेचने का फैसला लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved