• img-fluid

    राजौरी को दहलाने की साजिश, PoK में डेरा डाले बैठा है लश्‍कर आतंकी कतल सिंधी

  • November 24, 2024

    जम्‍मू: पाकिस्‍तान (Pakistan) हर मंच पर खुद को आतंकवाद (Terrorism) से पीड़ित बताता है, लेकिन भारत (India) ने उसके चेहरे को बार-बार बेनकाब किया है. पड़ोसी देश के नापाक चेहरे (Evil Faces) को एक बार फिर से उजागर किया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने एक सीक्रेट अलर्ट जारी कर पाकिस्‍तान अक्‍युपाइड कश्‍मीर (Pakistan Occupied Kashmir) में लश्‍कर आतंकियों की ओर से रची जा रही साजिश का पर्दाफाश किया है. अलर्ट के अनुसार, राजौरी की सीमा से लगते PoK में लश्‍कर का दुर्दांत आतंकवदी कतल सिंधी डेरा डाले हुए है. वह लश्‍कर आतंकियों को भारत में हमले को लेकर दिशा-निर्देश दे रहा है. लश्‍कर के निशाने पर एक बार फिर से राजौरी है. इस अलर्ट के बाद सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं. सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है.


    भारतीय खुफिया एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर को फिर से दिलाने की लश्कर-तैयबा की बड़ी साजिश बेनकाब की है. पाकिस्तान में मौजूद लश्कर तैयबा के बड़े कमांडर्स एक बार फिर राजौरी को निशाना बनाने की फिराक में हैं. एक खुफिया अलर्ट से यह बात सामने आई है. इस खुफिया अलर्ट के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों का एक ग्रुप PoK के कोटली पहुंचा है. इस ग्रुप को पाकिस्तान में मौजूद लश्कर आतंकी सज्जाद हुसैन गाइड कर रहा है. ये आतंकी राजौरी और उसके आसपास के इलाकों की रेकी भी कर चुके हैं. सभी आतंकवादी हथियारों से लैश हैं.

    खुफिया अलर्ट के अनुसार, लश्कर का एक कमांडर और दुर्दांत आतंकवादी कतल सिंधी भी PoK में राजौरी के पास रुका हुआ है. कतल सिंधी आतंकियों को टारगेट दे रहा है. ये सभी आतंकी राजौरी में घुसकर टारगेट किलिंग या फिर बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में है. बता दें कि कतल सिंधी लश्कर का वह कमांडर है जो साल 2023 में राजौरी में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. साल 2023 के राजौरी आतंकी हमले में 7 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

    Share:

    देश में बना पहला संविधान म्यूजियम, सोनीपत की यूनिवर्सिटी ने किया कमाल

    Sun Nov 24 , 2024
    सोनीपत: आज सोनीपत (Sonipat) में स्तिथ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी (OP Jindal University) में स्थापित देश के पहले संविधान म्यूजियम (Constitution Museum) के उद्घाटन समारोह में देश की लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय स्टेट लॉ मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल पहुंचे. जिन्होंने संविधान म्यूजियम का उद्घाटन किया और देश के संविधान के निर्माता बाबा भीमराव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved