• img-fluid

    CM मोहन यादव पहले विदेश दौरे पर रवाना, बोले- MP औद्योगिक रूप से बनेगा सक्षम

  • November 24, 2024

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश औद्योगिक रूप (Industrial Look) से सक्षम बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में राज्य की औद्योगिक क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

    डॉ. यादव ने यह स्पष्ट किया कि आगामी फरवरी में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य के लिए एक अहम अवसर है, जिसमें विदेशी निवेशकों को भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह 24 नवंबर से 30 नवंबर तक जर्मनी और यूके के दौरे पर रहेंगे, जहां वे निवेशकों से मुलाकात करेंगे और मध्य प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पूरे देश के विभिन्न शहरों जैसे कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरू और कोयम्बटूर में रोड शो आयोजित किए हैं, जहां हमने निवेशकों को मध्य प्रदेश में आने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य में विभिन्न संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, ताकि हर क्षेत्र को औद्योगिक रूप से सक्षम बनाया जा सके।


    मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश को समृद्ध बनाने और बेरोजगारी को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के उद्योग क्षेत्रों, विशेष रूप से आईटी उद्योग, में निवेश आकर्षित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, किसानों और तकनीकी रूप से सक्षम व्यक्तियों को रोजगार मिले और उनकी क्षमता का पूरा सदुपयोग हो। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ के रूप में मनाने की योजना बना रही है और इसके तहत वैश्विक निवेशकों से बातचीत की जाएगी। “हम हर जगह जहां भी निवेशक मिलें, वहां जाकर निवेश के अवसरों को प्रस्तुत करेंगे। सीएम डॉ. यादव ने सभी से आह्वान किया कि वे इस अभियान में भाग लें और मिलकर मध्य प्रदेश को औद्योगिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करें।

    भोपाल में पहली ग्लोबल इवेस्टर्स समिट सात और आठ फरवरी को प्रस्तावित है। प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अब तक पांच रीजनल इंवेस्टर्स समिट और चार रोड शो के इंटरएक्टिव सेशन आयोजित हो चुके हैं। इनमें प्रदेश में दो लाख 55 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। इससे प्रदेश में सवा तीन लाख लोगों के रोजगार के अवसर बनेंगे। इसी क्रम में सात दिसंबर को नर्मदापुरम संभाग में रीजनल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन प्रस्तावित है।

    Share:

    पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले- 'सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न्यायाधीशों के फैसलों को प्रभावित...'

    Sun Nov 24 , 2024
    नई दिल्ली। पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने न्यायाधीशों (Judges) को सावधान रहने को कहा है। उन्होंने रविवार को कहा कि विशेष रुचि समूहों (Special Interest Groups) द्वारा मामलों के नतीजों को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए इससे सावधान रहने की जरूरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved