नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने झारखंड चुनाव में जीत पर (On Victory in Jharkhand elections) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी (Congratulated Chief Minister Hemant Soren) ।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति समर्थन के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा । हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे ।” इसके साथ ही उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे जमीन पर उनके प्रयासों के लिए प्रत्येक एनडीए कार्यकर्ता पर गर्व है। उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे को विस्तार से बताया।” उन्होंने कहा, “एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं। मैं विभिन्न उप-चुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं झारखंड की जनता को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमें बधाई संदेश भेजा है, जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद देना चाहूंगा।” हेमंत सोरेन ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने परिवार की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को स्टार कैंपेनर बताया था।
उधर, झारखंड की जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “गांडेय समेत झारखंड की जीत के बाद रांची एयरपोर्ट पर परिवार के साथ… यह ऐतिहासिक जीत, झारखंड के जन-जन की जीत है। जय झारखंड।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved