जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhra Raje) ने महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का हवाला देकर इशारों में अपने सियासी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। राजे ने एक्स पर लिखा- आज महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम (statue unveiling ceremony) में हिस्सा लिया। महाराणा प्रताप के जीवन से हमे यह सीखना चाहिए है कि लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर होते हैं। महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे और निहत्थे पर वार करने कि बजाय अपने साथ दो तलवारें रखते थे – एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए।
वसुंधरा राजे ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और समझना चाहिए कि समय का चक्र पहिये सा घूमता है। महलों में मख़मल पर सोने वाले राजा को भी जंगल में काँटों पर सोना पड़ता है। महाराणा का जीवन दर्शन हमे यही सिखाता है। महाराणा का सिद्धांत था अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते हैं, जीत उन्ही की होती है। जो सुख में अति प्रसन्न और संकट में डर कर झुक जाते हैं, उन्हें न तो सफलता मिलती और न ही इतिहास उन्हें याद रखता।
महाराणा का जीवन हमें बताता है कि सांप से कितना ही प्रेम करलो, वह अपने स्वभाव के अनुरूप कभी न कभी तो आप पर जहर उगलेगा ही। सर कटालो, लेकिन दुश्मन के सामने कभी सर मत झुकाओ। जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो जाये, तब तक जागते रहो। दूसरी तरफ राजे ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर हार्दिक बधाई। उपचुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। 7 में से 5 सीटे जीतना मामूली बात नहीं है। इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व और राज्य के नेतृत्व के साथ-साथ सभी कार्यकर्ताओं का आभार। सभी को शुभकामनाएं!
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved