मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Election 2024) महायुति (Mahayuti) के लिए उम्मीद से ज्यादा बेहतरीन तो वहीं विपक्षी दल महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के लिए उम्मीद से काफी खराब गए. महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार को इस बार के चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है. शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी एनसीपी को केवल 10 सीटों पर संतोष करना पड़ा.
साल 2019 में शरद पवार की अविभाजित एनसीपी ने 54 सीटें जीत कर अपना दबदबा कायम किया था. वोट शेयर भी 17 फीसदी के लगभग था. हालांकि, अजित पवार जबसे पार्टी से अलग हुए, शरद पवार के राजनीतिक करियर पर अर्धविराम सा लग गया.
शरद पवार गुट के इन नेताओं को मिली जीत
1. मुंब्रा विधानसभा सीट: एनसीपी (एसपी) के जितेंद्र सतीश को जीत हासिल हुआ. उन्होंने 96 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से अजित गुट के नजीब मुल्ला को हराया.
2. वडगांव शेरी विधानसभा सीट: यहां से एनसीपी शरद पवार के बापूसाहेब तुकाराम पठारे को जीत हासिल हुई. उन्होंने 4710 एनसीपी को सुनील विजय टिंगड़े
3. करजत जमखेड़ विधानसभा सीट: एनसीपी एसपी के रोहित पवार को जीत हासिल हुई है. उन्होंने बीजेपी के प्रोफेसर राम शंकर शिंदे को 1243 वोटों के अंतर से हराया है.
4. बीड़ विधानसभा सीट: संदीप रविंद्र क्षीरसागर ने जीत हासिल की है. उन्होंने 5324 वोटों के अंतर से एनसीपी के क्षीरसागर योगेश को पराजित किया है.
5. करमाला विधानसभा सीट: शरद गुट के नारायण गोविंदराव पाटील ने जीत हासिल की. इस सीट पर दूसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शिंदे संजयमामा विट्ठलराव रहे. वहीं, तीसरे नंबर पर एकनाथ शिंदे गुट के दिग्विजय दिगंबरराव बागल रहे.
6. माढा विधानसभा सीट: शरद गुट के अभिजीत धनंजय पाटील के खाते में जीत आई. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत बाबनराव शिंदे रहे. तीसरे स्थान पर अजित गुट की मीनलताई दादासाहेब साठे रहीं, जिनमें जीत हार का फर्क 1 लाख 20 हजार से ज्यादा का रहा.
7. मोहोल विधानसभा सीट: इस सीट पर शरद गुट के खरे राजू ज्ञानू ने परचम लहराया. उन्होंने अजित गुट के माणे यशवंत विट्ठल को 30 हजार से ज्यादा मतों से हराया.
8. मालशिरस विधानसभा सीट: शरद पवार गुट के उत्तमराव शिवदास जानकार ने जीत हासिल की. उन्होंने 13 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से बीजेपी के राम विट्ठल को हराया.
9. इस्लामपुर विधानसभा सीट: शरद पवार की एनसीपी से जयंत राजाराम पाटील को जीत मिली. वहीं, एनसीपी अजित गुट के नेता को निशिकांत प्रकाश भोसले पाटील को 13 हजार के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
10. तासगांव विधानसभा सीट: शरद गुट के रोहित सुमन पाटील को जीत मिली है. उन्होंने अजित गुट के संजयकाका पाटील को 27 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved