• img-fluid

    Pakistan : खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले के बाद दो समुदायों में हिंसा, अब तक 37 लोगों की मौत

  • November 24, 2024

    पेशावर. पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) में पिछले 24 घंटों में जनजातीय सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence)  में 37 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं. सरकारी अधिकारियों ने कहा कि शांति बहाल करने के लिए स्थानीय और जनजातीय बुजुर्गों के साथ बातचीत सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है. उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीमा से लगे कुर्रम जिले में अलीजई और बागान जनजातियों के बीच झड़पें गुरुवार को पाराचिनार के पास पैसेंजर वैन के काफिले पर हुए हमले के बाद शुरू हुईं.

    एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बातचीत और वार्ता के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करने के स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. पुलिस ने कहा कि जनजातियां भारी और ऑटोमैटिक हथियारों से एक-दूसरे को निशाना बना रही हैं. लड़ाई में घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है और विभिन्न गांवों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.


    प्राइवेट एजुकेशन नेटवर्क के अध्यक्ष मुहम्मद हयात हसन ने पुष्टि की कि शनिवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. इस हिंसा के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोगों के शव दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस ने कहा कि 6 महिलाओं को बंदी बनाए जाने की खबरें हैं, लेकिन सीमित कनेक्टिविटी के कारण, अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना और संचार बहुत कम हो रहा है.

    पुलिस ने कहा कि बालिशखेल, खार काली, कुंज अलीजई और मकबल में दिनभर गोलीबारी जारी रही. जिले के कम से कम तीन क्षेत्रों से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जबकि थल-सदा-पराचिनार राजमार्ग कोहाट जिले की ओर जाने वाले यातायात के लिए बंद है. अधिकारियों ने क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए काफी मशक्कत की, जबकि दोनों आदिवासी संप्रदायों के बुजुर्गों ने और ज्यादा हमलों का संकेत दिया.

    इस बीच प्रांतीय सरकार ने खैबर पख्तूनख्वा के कानून मंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिरीक्षक सहित उच्च स्तरीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल को लेकर कुर्रम आदिवासी जिले की ओर जा रहे हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की खबरों को खारिज कर दिया. खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रवक्ता बैरिस्टर डॉ. सैफ ने पाराचिनार क्षेत्र में हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की खबरों को “निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया और पुष्टि की कि प्रतिनिधिमंडल पूरी तरह सुरक्षित है.

    बता दें कि गुरुवार को लोअर कुर्रम में हुए आतंकी हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी, आतंकियों ने पैसेंजर वैन के काफिले को निशाना बनाया था, आतंकी घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही गाड़ियां निकलीं, उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस हमले में महिलाएं औऱ बच्चों की भी मौत हो गई थी. इस आतंकी घटना के बाद ही लोअर कुर्रम में अशांति फैल गई है.

    Share:

    मै आगे चल रहा था लेकिन..., चुनाव हारे स्‍वरा भास्‍कर के पति फहाद अहमद बोले- EVM में बड़ी गड़बड़ी

    Sun Nov 24 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर(Anushakti Nagar of Maharashtra) विधानसभा सीट (Assembly Seat)से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(actress swara bhaskar) के पति फहाद अहमद चुनाव हार(Husband Fahad Ahmed lost the election) गए। इसे लेकर उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। साथ ही, फहाद ने चुनाव आयोग से दोबारा वोटों की गिनती करने की मांग रखी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved