• img-fluid

    IPL मेगा ऑक्शन से पहले 33 करोड़ में बिके ऋषभ पंत, राहुल पर भी लगी ऊंची बोली

  • November 23, 2024

    नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं और फिर हो जाएगा कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला. सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा में 24 नवंबर से शुरू होने वाले ऑक्शन में वैसे तो 577 खिलाड़ियों का नाम बोली के लिए आएगा लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर ही सबसे ज्यादा नजरें होंगी. इसमें फिलहाल सबसे बड़ा नाम है ऋषभ पंत. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान के सबसे महंगा बिकने का अनुमान जताया जा रहा है. मगर मेगा ऑक्शन से पहले ही पंत पर ऐसी बोली लगी है, जो किसी को भी चौंका सकती है. जी हां, पंत के लिए 33 करोड़ की भारी-भरकम बोली लगी है और उन्हें खरीदा है पंजाब किंग्स ने. बस फर्क ये है कि ये बोली मॉक ऑक्शन में लगी है यानि नकली ऑक्शन में.

    मेगा ऑक्शन में इस बार ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के रूप में 3 ऐसे खिलाड़ी उतर रहे हैं, जो पिछले सीजन तक अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे और उनके ऑक्शन में आने की उम्मीद शायद ही किसी को थी. ऐसे में इनको लेकर ही सबसे ज्यादा उत्सुकता बनी हुई है. खास तौर पर पंत के लिए, जिन्हें 9 सीजन के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार रिलीज कर सबको चौंका दिया था. इसके बाद से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं कि पंत के लिए कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे ऊंची बोली लगाएगी और क्या वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले हैं.


    अब जो भी फैसला होना है वो तो जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन में होगा लेकिन इससे पहले ही पिछले कई दिनों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के मॉक ऑक्शन आयोजित हुए हैं. कहीं रविचंद्रन अश्विन ने ऐसे ऑक्शन किए हैं, तो कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी भी ऐसा कर चुकी हैं. अब मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले शनिवार 23 नवंबर को जियो सिनेमा पर ही एक मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया. इसमें सुरेश रैना, मार्क बाउचर, ऑयन मॉर्गन, रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज अलग-अलग फ्रेंचाइजी के मुखिया के रूप में बैठे थे और यहां जैसे ही ऋषभ पंत का नाम आया तो जोरदार बोली लगीं. आखिरकार 33 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगी और पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया.

    अब वैसे तो ये सिर्फ मॉक ऑक्शन है लेकिन मेगा ऑक्शन में भी पंत पर बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है. वैसे सिर्फ पंत ही नहीं, बल्कि केएल राहुल पर भी नजरें हैं और उन्हें भी ऊंची रकम मिलने की पूरी संभावना है. इसी मॉक ऑक्शन में उनका भी नाम आया और वो भी ऊंची बोली के साथ लौटे. राहुल के लिए उनकी होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 29.50 करोड़ की बोली लगाई और मॉक ऑक्शन में खरीद लिया. वैसे, इतनी बड़ी रकम मिलेगी या नहीं, ये रविवार को ही साफ होगा लेकिन उनके बेंगलुरु लौटने की संभावना तो है.

    Share:

    BJP won Budhni by-election, Bhargava defeated Congress's Rajkumar Patel 

    Sat Nov 23 , 2024
    Budhni: The picture of the by-elections held in two assembly constituencies of Madhya Pradesh has become clear. Congress has won in Vijaypur while Budhni has given victory to BJP. In Budhni assembly constituency, the stronghold of Union Minister Shivraj Singh Chauhan, BJP’s victory was being predicted from the very beginning. We are telling you the […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved