मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के नतीजे सामने आ गए हैं और बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को एक बड़ी जीत मिली है. इसके बाद सबसे अहम सवाल है कि वहां का अगला सीएम कौन होगा? बीजेपी के नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में साफ बताया कि अगला सीएम कौन होगा.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं है. पहले से तय है कि सीएम के नाम का फैसली तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी. एकनाथ शिंदे, अजीत दादा पवार और हमारी पार्टी के अध्यक्ष और हमारी पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड से बातचीत होगी और नाम तय होगा. एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु(Abhimanyu) हूं, चक्रव्यूह (Chakravyuh) को तोड़ना जानता हूं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वे हर राजनीतिक चक्रव्यूह का तोड़ निकालने की काबिलियत रखते हैं. फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मराठा समाज ने हमारा साथ दिया था. हमें ओबीसी समाज का साथ मिला था. उन्होंने कहा कि हर समाज की अपनी आकांक्षाएं होती हैं लेकिन हमें सभी समाज का साथ मिला है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन चुनावी नतीजों में महाराष्ट्र की जनता ने अप्रत्याशित जीत दी है. उससे साबित होता है कि महाराष्ट्र मोदी जी के पीछे है. महाराष्ट्र ने पीएम नरेंद्र मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को अपना समर्थन दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved