जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता समूह के लिये कोदो-कुटकी से कुकीज बनाने की मशीनें कुकीज मेकिंग यूनिट खरीदने में बरती गई वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी कर समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिये प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला को संविदा सेवा समाप्त करने का नोटिस जारी किया है। जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास एवं प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन अखिल शुक्ला को सप्लायर के साथ मिलीभगत से जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम तिलसानी के सरस्वती आजीविका मिशन को वाटरशेड आजीविका मद एवं बैंक ऋण के माध्यम से घटिया मशीनें अधिक कीमत पर उपलब्ध कराने दोषी पाया गया है। अधिक कीमत पर घटिया मशीनें सप्लाई कर की गई धोखाधड़ी की यह शिकायत खुद सरस्वती आजीविका समूह की सदस्यों ने जनसुनवाई में जबलपुर कलेक्टर को की थी। कलेक्टर ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुये मौके पर ही जिला पंचायत के सीईओ को जाँच करने के निर्देश दिये थे।
29 नवम्बर को कलेक्टर के समक्ष पेशी
कलेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूह को आर्थिक क्षति पहुंचाने और प्रशासन की छवि धूमिल करने के इस मामले में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर उन्हें 29 नवम्बर की सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर समक्ष में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved