इसलिए सफाई में नंबर वन है इन्दौर…
इन्दौर। स्वच्छता (Cleaning) में कई बार अलग-अलग पैमानों पर इंदौर (Indore) ने रिकार्ड (Record) कायम किया है और यहां की सफाई व्यवस्था और मुस्तैदी इसे अन्य शहरों से अलग करती है। कल दलालबाग में आयोजित हुए मुख्यमंत्री कन्यादान (chief minister kanyadaan) कार्यक्रम के दौरान वहां नाश्ते और भोजन के बाद निकले गीले-सूखे कचरे का मौके पर ही निपटान कर दिया गया और शेष बचा कचरा देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड (Devguradia Trenching Ground) भेज दिया गया। इसके लिए मौके पर कम्पोस्टिंग वैन भी तैनात की गई थी।
अब तक कई बड़े आयोजनों और रैलियों के दौरान सफाई कर्मचारियों की टीमें मौके पर मौजूद रहती हैं और कार्यक्रम निपटते ही फिर से उस सडक़ और हिस्से को चकाचक करने की जिम्मेदारी उनकी होती है। सुबह से लेकर शाम तक शहर को चकाचक रखने वाले सफाई कर्मचारियों की बदौलत निगम कई बार पूरे देश में नंबर वन आया है। कल दलालबाग में आयोजित सरकारी शादी के दौरान पहले तो चाय, पान और नाश्ते का दौर हुआ। उसके बाद भोजन-भंडारा चलता रहा। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब हजार किलो से ज्यादा कचरा मौके पर निकला। इसमें पांच सौ किलो कचरा गीला था और शेष कचरा सूखा था। निगम की मोबाइल वैन के माध्यम से मौके पर ही कचरे का निपटान किया गया और गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया के बाद निकली खाद को नेहरू पार्क स्थित उद्यान विभाग भेजा गया। अन्य कम्पोस्ट किए गए कचरे और शेष बचे कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचाया गया। दो से तीन घंटे में ही कचरे का निपटान करने के साथ-साथ पूरे इलाके को सफाई व्यवस्था के साथ-साथ फिर से चकाचक कर दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved