डेस्क: भारत (India) में दो मुद्दे सबसे बड़े हैं, पहला है नौकरी (Job) और दूसरा है शादी (Marriage). ये दोनों ही आसानी से नहीं पूरे होते हैं. किसी को नौकरी नहीं मिलती है तो किसी की शादी नहीं होती है. इसी बात को ध्यान में रखकर दो दशक पहले मैट्रिमोनी डॉट कॉम की शुरुआत हुई और यहां लोगों को अपनी पसंद के लड़का-लड़की (Boy-Girl) से शादी करने का मौका मिला. अब मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने इससे हटकर नई शुरुआत की है. कंपनी अब शादी के लड़का-लड़की ढूंढने के अलावा आपकी नौकरी ढूंढने में भी मदद करेगी. इसके लिए कंपनी ने मेनीजॉब्स डॉट कॉम (Manyjobs Dot Com) के नाम से एक अलग प्लेटफार्म शुरू किया है.
वैवाहिक संबंध जोड़ने वाला मंच मैट्रिमोनी डॉट कॉम ने मैनीजॉब्स डॉट कॉम की शुरुआत के साथ घरेलू नौकरी बाजार उद्योग में प्रवेश किया है. मैट्रिमोनी डॉट कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने दो दशक से अधिक समय से वैवाहिक सेवाएं देने के बाद संभावित नौकरी चाहने वालों को ध्यान में रखकर मैनीजॉब्स डॉट कॉम मंच शुरू किया है. यह शुरुआत में तमिल और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, करीब दो दशक तक वैवाहिक सेवाएं देने के बाद पहली बार हम एक पूर्ण नौकरी मंच मैनीजॉब्स डॉट कॉम शुरू कर रहे हैं, जो पूरी तरह से एक अलग सेगमेंट है. यह नौकरी चाहने वालों के लिए भारत का पहला ग्रे कॉलर यानी दफ्तर और कारखानों में नौकरियों की जानकारी देने वाला मंच होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved