नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं। देशभर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के कॉन्सर्ट हो रहे हैं। इन कॉन्सर्ट में दिलजीत अपने गानों का जादू लोगों पर चला रहे हैं। हालांकि, हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ के गानों में शराब शब्द को लेकर विवाद हो गया था। राज्य सरकार ने दिलजीत को वो गाने के लिए मना किया था जिसमें शराब शब्द का इस्तेमाल हो। इसका जवाब दिलजीत ने यह कहकर दिया था अगर सभी स्टेट में शराब बैन कर दी जाए, तो वो भी शराब पर गाने नहीं बनाएंगे।
दिलजीत के इस जवाब की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी। अब दिलजीत ने शुक्रवार को लखनऊ कॉन्सर्ट में बिना किसी का नाम लिए कहा, “काफी दिनों से मीडिया में ये बातें चल रही हैं दिलजीत वर्सेज दिस, दिलजीत वर्सेज दैट, मैं एक बात साफ कर देता हूं कि दिलजीत वर्सेज कुछ नहीं है क्योंकि मैं सबको प्यार करता हूं।”
दिलजीत ने एंकर को दिया चैलेंज
दिलजीत ने आगे कहा कि सर मैनें जो फिल्में की हैं उन फिल्मों को नेशनल अवार्ड भी मिला है, तो मेरा काम सस्ता काम नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आपने ये गलत न्यूज फैलाई है तो उसे कहते हैं फेक न्यूज और फेक न्यूज फैलाने से क्या मुझे चुभ गई हैं? बिल्कुल नहीं। क्या मैं गुस्सा हूं? बिल्कुल नहीं। ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप सही न्यूज फैलाएं। तो मैं भी आपको चैलेंज करता हूं कि सही न्यूज दिखाएं”
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?
दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिलजीत ने किसी एंकर का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन वीडियो पर कमेंट करके सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि दिलजीत आजतक एंकर सुधीर चौधरी के बारे में बात कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो में सुधीर चौधरी को टैग भी किया है। उस यूजर ने सुधीर चौधरी को टैग करते हुए लिखा सर प्लीज दिलजीत का चैलेंज पूरा करके दिखाइए।
बता दें, आजतक के शो ब्लैक एंड व्हाइट में तीन दिन पहले सुधीर चौधरी ने गानों में शराब के इस्तेमाल पर बात की थी। उन्होंने कहा था, “आज कल जिस तरह के गाने बन रहे हैं, उसमें शराब को बढ़ावा दिया जाता है। इस वीडियो में सुधीर चौधरी ने दिलजीत दोसांझ के बारे में बात की है। उन्होंने कहा था कि गायकों को समझना होगा कि शराब पर गाना अवैध नहीं है, लेकिन अनैतिक जरूर है। इस वीडियो में सुधीर चौधरी ने कहा था कि “सभी गायकों और फिल्मवालों को हमारी ये चुनौती है कि बिना शराब या अपराध को प्रमोट किए हिट गाना बना सकते हैं? बनाकर दिखाइए। अगर आपने बना दिया तो हम मान लेंगे कि आप असली कलाकार हैं। आप सस्ते गाने छोड़कर, अच्छे क्रिएटिव गाने बना सकते हैं और फिर उसे हिट करा सकते हैं? कराके दिखा दीजिए।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved