• img-fluid

    किसानों का हंगामा… चक्काजाम किया

  • November 22, 2024

    • सोयाबीन की कम कीमत मिलने से हुए नाराज

    माकड़ोन। तराना की माकड़ोन कृषि मंडी के बाहर किसानों ने हंगामा कर दिया। सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने से नाराज किसानों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है की मंडी में सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य के भाव से भी कम दामों में सोयाबीन बिक रही है। किसानों के हंगामे के कारण शाजापुर- आगर रोड करीब एक घंटे तक जाम रहा।

    तीन दिन पहले तराना मंडी में किसानों ने सोयाबीन के उचित दाम नहीं मिलने के कारण मंडी गेट पर ताला बंदी कर दी थी। गुरुवार को माकड़ोन में पुलिस चौकी के सामने कृषि मंडी में किसान जब अपनी उपज लेकर पहुंचे तो उन्हें सोयाबीन के भाव 3900 से लेकर 4200 रुपए मिलने लगे। जिससे नाराज होकर करीब 100 किसानों ने हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे किसान अपनी मांगों को लेकर डेलची रोड पर चक्का जाम कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस के अधिकारी और तहसीलदार भी पहुंचे, लेकिन किसान नहीं माने। किसानों का आरोप हैं कि व्यापारी 4000 हजार से कम भाव पर सोयबीन लें रहे हैं। सरकार ने जब समर्थन मूल्य तय किया है तो इतने कम भाव में क्यों बेचेंगे। क्योंकि मंडी में ही टैक्स हम्माली का 300 रुपए प्रति क्विंटल लग जाता है। ऐसे में किसान को मात्र 3700 से 3900 रुपए भाव मिल रहे है। इस दौरान तहसीलदार रामलाल मुनिया, एस.आई. लालचंद शर्मा, राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार मित्तल, कस्बा पटवारी राजेश परमार प्रशासनिक, पुलिस अमला मौजूद था।

    Share:

    एक लाख की स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार

    Fri Nov 22 , 2024
    महिदपुर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर करीब 1 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। 20 नवंबर बुधवार को अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) क्रय-विक्रय की मुखबिर से सूचना मिली। टीआई राजवीर सिहं गुर्जर ने बताया कि सांगरीखेड़ा, मोचीखेड़ा रोड गुमटी के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved