उज्जैन। मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जिला अस्पताल के पुराने भवन को डिस्मेंटल किया जा रहा है। यहाँ आरएमओ आफिस के समीप दो जनरेटर तथा सुदामा नगर वाले जज्जाखाने की ओर एक जनरेटर खुले में लावारिस हालत में पड़े हैं जिनकी कीमत लाखों में है।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी बिजली व्यवस्था के लिए प्रबंधन द्वारा कुछ वर्ष पहले तीन बड़े जनरेटर लगवाए थे। मेडिसिटी के निर्माण के चलते ठेकेदार पूरे अस्पताल भवन को तोड़ रहे हैं। इधर खुले में अभी भी लाखों रुपए कीमत के तीन जनरेटर अस्पताल प्रबंधन ने हटवाए नहीं हैं और तुड़ाई धूल और मटेरियल में खराब हो रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन तीनों जनरेटरों को तुड़ाई करने वाले ठेकेदार ले जाएंगे या फिर अस्पताल मैनेजमेंट इन्हें अपने पास रखेगा। हालांकि यह संपत्ति स्वास्थ्य विभाग की है और इसे जवाबदारों को तत्काल यहाँ से हटवाकर सही स्थान पर उपयोग में लेना चाहिए।