• img-fluid

    ट्रंप से ऐसे दुश्मनी निकाल रहा चीन, इस देश में एलन मस्क की कंपनी को दी पटखनी

  • November 22, 2024

    डेस्क: अमेरिका (America) में ट्रंप (Trump) की वापसी ने एक बार फिर चीन (China) के साथ ट्रेड वॉर की आशंका को बढ़ा दिया है. व्हाइट हाउस में ट्रंप की एंट्री से पहले से ही चीन ने अमेरिका से लोहा लेने के लिए अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने ब्राजील की यात्रा की. इस दौरान ब्राजील और चीन की कंपनी ने एक ऐसे समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिससे ट्रंप के करीबी एलन मस्क (Elon Musk) को झटका लगना तय है.

    ब्राजील ने चीन के स्पेससेल के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लेकर एक अहम समझौता किया है. स्पेससेल, एलन मस्क की स्टारलिंक की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी है. स्पेससेल के पास पृथ्वी की कक्षा में 40 सैटेलाइट मौजूद हैं और आने वाले 14 महीनों में 648 सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना है. साथ ही साल 2030 तक इसकी योजना कक्षा में 15 हजार सैटेलाइट स्थापित करने की है. ब्राजील के संचार मंत्री जुसेलिनो फिल्हो ने कहा है कि, ‘हम एक समझौते में प्रवेश कर रहे हैं जिससे वह हमें जल्द से जल्द अगर मुमकिन हो तो सर्विस प्रदान कर सकें, लेकिन सभी तरह के नियमों और रेगुलेशन का पालन करते हुए.’


    स्पेससेल ने ब्राजील की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी टेलीब्रास के साथ भी एक प्रारंभिक समझौता किया है. इसके तहत टेलीब्रास अपना मूलभूत ढांचा- डाटा सेंटर और फाइबर-ऑप्टिकल नेटवर्क चीन की कंपनी को मुहैया कराएगी. टेलीब्रास के अध्यक्ष फ्रेडरिको सिक्योरा फिल्हो ने कहा है कि, ‘हमने बातचीत के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत हम स्पेससेल को अपना इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करेंगे, यह देखने के लिए कि यह उन्हें ब्राजील में काम करने में मदद करेगा या नहीं.’

    चीन और ब्राजील के बीच हुए इस समझौते के तहत चीनी टेक कंपनी स्पेससेल 2026 तक ब्राजील में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करना शुरू करेगी. स्पेससेल अपने ‘क्विनफैन’ या ‘थाउसैंड सेल्स’ की तैनाती के जरिए ऐसे क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा प्रदान करने की योजना बना रही है जहां सीमित कनेक्टिविटी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राजील दूसरे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ मिलकर एलन मस्क के स्टारलिंक से अपनी निर्भरता कम करना चाहता है, जिसका देश के करीब 46 फीसदी सैटेलाइट इंटरनेट मार्केट पर कब्जा है.

    Share:

    नाना पाटेकर ने डारेक्टर अनिल शर्मा को कहा बकवास आदमी, बोले...

    Fri Nov 22 , 2024
    नई दिल्ली । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘वनवास’ के निर्देशक अनिल शर्मा को ‘बकवास आदमी’ कहा। पॉडकास्ट में नाना ने अनिल से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर किए।। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘वनवास’ के साथ-साथ निर्देशक से जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved