• img-fluid

    एक ही कार्यक्रम में कार से पहुंचे नीतीश तो हेलीकॉप्टर से सम्राट चौधरी, RJD बोली..

  • November 22, 2024

    पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary) हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में एकसाथ पहुंचे, लेकिन दोनों के वहां पहुंचने के साधनों की चर्चा है.

    दरअसल मामला यह है कि नीतीश कुमार यहां कार में सवार होकर पहुंचे तो वहीं सम्राट चौधरी ने कार्यक्रम में सीधे हेलीकॉप्टर से लैंडिंग की. यह जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष का निजी कार्यक्रम था.



    वहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. सीएम की कार की सवारी और उनके डिप्टी के हेलीकॉप्टर वाले इंतजाम ने आरजेडी को तंज कसने का मौका दे दिया. RJD ने आरोप लगाया कि ये CM के रुतबे को कम करने की साजिश है.
    इस पर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने आरोप लगाया कि बीजेपी लगातार नीतीश कुमार की राजनैतिक हैसियत को कम करती जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीएम को हाईजैक कर लिया है. आने वाले समय में भाजपा नीतीश कुमार को पैदल करने वाली है. आने वाले समय में कहीं नीतीश जी को पैदल न कर दे.

    सीएम नीतीश जिस तरह बार-बार मंच से कह रहे हैं कि आरजेडी के साथ जाने पर उनसे गलती हो गई और अब उनके साथ नहीं जाएंगे. अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे. इतना ही नहीं वो कई बार मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के तीन बार पैर छूने की कोशिश भी कर चुके हैं. उसको लेकर भी आरजेडी और तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार की आलोचना करते रहे हैं.

    Share:

    बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी

    Fri Nov 22 , 2024
    डेस्क: आज भी देश के कई हिस्सों में अच्छी सड़कें (Road) नहीं हैं, लगातार देश में कई बड़े एक्सप्रेसवे (Expressway) और सड़कों का काम चल रहा है. इसी कड़ी में अब बिहार (Bihar) की सड़कों की हालत भी सुधरने वाली है. गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved