डेस्क: आज भी देश के कई हिस्सों में अच्छी सड़कें (Road) नहीं हैं, लगातार देश में कई बड़े एक्सप्रेसवे (Expressway) और सड़कों का काम चल रहा है. इसी कड़ी में अब बिहार (Bihar) की सड़कों की हालत भी सुधरने वाली है. गया में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि जब 2029 में बीजेपी (BJP) जीत कर केंद्र की सत्ता में 15 साल पूरे करेगी, तब तक बिहार में राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) का नेटवर्क अमेरिका (America) के बराबर हो जाएगा.
उन्होंने कहा, हमारी सरकार सड़क आधारभूत संरचना के मामले में तेजी से प्रगति कर रही है और यह बिहार में भी देखने को मिल रहा है, मैं वादा करता हूं कि मौजूदा पांच साल के कार्यकाल के बाद, जब हम सत्ता में 15 साल पूरे कर लेंगे, तो बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा.
उन्होंने इस मौके पर 3,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. गडकरी ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. उनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-20 का बख्तियारपुर-रजौली खंड और रजौली से हल्दिया तक सड़क चौड़ीकरण शामिल है. इससे झारखंड और बिहार के बीच संपर्क बेहतर होगा, और नवादा जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
गडकरी ने हसनपुर से बख्तियारपुर सड़क चौड़ीकरण खंड जिससे नालंदा और पटना जिलों के बीच यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. अन्य परियोजनाओं में 5,100 करोड़ रुपये की लागत से 90 किलोमीटर लंबी मोकामा से मुंगेर सड़क का चौड़ीकरण और 1,250 करोड़ रुपये की लागत से नौ शहरों में 11 रेल ओवर ब्रिज शामिल हैं. गडकरी ने पटना में 10,000 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड रिंग रोड की भी घोषणा की है.
उन्होंने आगे कहा कि हम बुद्ध सर्किट के हिस्से के रूप में 22,000 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 1600 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रहे हैं. जिसमें 1100 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है और अगले वर्ष की शुरुआत तक 370 किलोमीटर का काम पूरा हो जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved