नई दिल्ली । कांगेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा गौतम अडाणी (Gautam Adani) को गिरफ्तार किया जाना चाहिए (Should be Arrested) । अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर ने न्यूयॉर्क में दायर एक मामले में कहा गया है कि अडानी समूह ने भारत में सौर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 2110 करोड़ रुपए की रिश्वत दी है।
सौर ऊर्जा अनुबंध रिश्वत मामले में गौतम अडानी और अन्य पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आरोप लगाए जाने पर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “अब यह अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट और स्थापित हो चुका है कि अडाणी ने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। अमेरिका में उन पर अभियोग लगाया गया है।
मुझे आश्चर्य हो रहा है कि अडाणी इस देश में स्वतंत्र रूप से क्यों घूम रहे हैं। मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है…अडाणी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का एक घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वे बेखौफ घूम रहे हैं…हम इस मुद्दे को बार-बार उठा रहे हैं…यह हमारी बात को सही साबित करता है, प्रधानमंत्री अडाणी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडाणी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि गौतम अडाणी ने पूरे देश को हाईजैक कर लिया है। घोटाले के बावजूद अडाणी जेल से बाहर क्यों हैं ? यहां छोटे अपराधी को तुरंत जेल में डाल दिया जाता है और अडाणी इतने दिन से जेल से बाहर हैं। सरकार पर अडाणी का पूरा कंट्रोल है। अडाणी ने भारत और अमेरिका के इन्वेस्टर्स से झूठ बोला है। हम चाहते हैं कि उन्हे गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ हो और फिर जो इसमें शामिल हो उसे अरेस्ट करो।
राहुल ने आगे कहा कि अडाणी हर दिन भ्रष्टाचार कर रहे हैं। पूरा फंडिंग एजेंसी इनके हाथ में है। पीएम मोदी चाहकर भी अडाणी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी की ताकत नहीं है कि वो अडाणी को अरेस्ट कर लें, क्योंकि अगर जिस दिन वो ऐसा करेंगे उस दिन वो भी जाएंगे। राहुल ने कहा कि भारत में नरेंद्र मोदी और अडाणी एक हैं तो सेफ हैं. हिंदुस्तान में अडाणी का कुछ नहीं किया जा सकता है।
राहुल ने कहा कि यहां सीएम को जेल भेज दिया जाता है और अडाणी 2000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। अमेरिकी जांच में कहा गया है कि अडाणी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है, मगर हिंदुस्तान में अडाणी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हमारी मांग है कि अडाणी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved