धमकाने वाला गिरोह का सरगना पकड़ाया, महिला सहित तीन फरार
इंदौर। किशनगंज थाना (Kishanganj Police Station) क्षेत्र में एक व्यक्ति को इंदौर (Indore) के थाने में रिपोर्ट दर्ज होने का डर दिखाकर एक लाख ( one lakh) रुपए वसूलने वाले गिरोह का पुलिस (Police) ने पर्दाफाश कर दिया है। गिरोह का सरगना पकड़ा गया है, जबकि एक महिला सहित तीन फरार हैं।
दो दिन पहले किशनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले लतीफ बाबा जब दरगाह के पास बैठे थे, उस दौरान कार से आए एक महिला और तीन पुरुषों ने उनसे कहा कि तुम्हारे खिलाफ इंदौर के थाने में केस है। तुमको इंदौर चलना पड़ेगा। फिर उन्हें कार में बैठाकर ले गए और रास्ते में कहा कि बचना है तो एक लाख रुपए देना होंगे। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं, इधर-उधर से कर 50 हजार दे सकता हूं। इस पर उन्हें दो दिन का समय दिया था। लतीफ बाबा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। डीआईजी ग्रामीण निमिष अग्रवाल ने बताया कि मामले में इंदौर के अनवर कादरी निवासी श्रीनगर को पकड़ा है, जबकि गिरोह से जुड़े दो पुरुष और एक महिला की तलाश है। पुलिस आरोपियों से पता लगा रही है कि इन लोगों ने इससे पहले भी किसी को डराकर वसूली तो नहीं की। हालांकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।