इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से अयोध्या जाने और आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। इंदौर से अयोध्या की सीधी उड़ान न होने के बावजूद अब यात्री बिना विमान बदले अयोध्या जा और आ सकते हैं। यह सुविधा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी दिल्ली फ्लाइट को अयोध्या के साथ जोडक़र दी है। इंदौर से यह फ्लाइट सुबह दिल्ली होते हुए अयोध्या जाती है और दोपहर में अयोध्या से दिल्ली होते हुए वापस इंदौर आती है।
कभी सरकारी एयरलाइंस रही एयर इंडिया एक्सप्रेस अब टाटा ग्रुप के अंतर्गत उड़ानों का संचालन कर रही है। कंपनी पहले इंदौर से शारजाह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान का संचालन कर रही थी, लेकिन हाल ही में लागू हुए विंटर शेड्यूल में कंपनी ने इंदौर से दो घरेलू उड़ानों की भी शुरुआत की है। ये उड़ानें इंदौर से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए हैं, लेकिन इनकी सबसे खास बात यह है कि यह इंदौर के श्रद्धालुओं को अयोध्या की सीधी कनेक्टिविटी भी दे रही हैं। यानी यात्री बिना विमान बदले इंदौर से अयोध्या और अयोध्या से इंदौर जा और आ सकते हैं। इसके अलावा ऐसी कोई डायरेक्ट कनेक्टिविटी की उड़ान इंदौर से अयोध्या के बीच नहीं है।
राम मंदिर बनने के बाद बढ़ा उत्साह
कटारिया ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से वहां दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह काफी बढ़ गया है। ट्रेवल एजेंट्स के साथ ही यात्रियों द्वारा इंदौर से सीधी अयोध्या की उड़ान की भी मांग मंदिर बनने से पहले ही की जा रही थी। सीधी उड़ान न मिल पाने के बाद यात्रियों के उत्साह को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह विशेष फ्लाइट की शुरुआत की है और इसे भरपूर यात्री मिल रहे हैं। अयोध्या जाने वाले ज्यादातर यात्री इसी उड़ान में बुकिंग करवा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved