• img-fluid

    The Sabarmati Report की PM मोदी ने की फिल्म की तारीफ, रिद्धि डोगरा ने कहा…..

  • November 21, 2024

    मुंबई। द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसी के साथ, फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (PM Narendra Modi, Home Minister, Amit Shah) ने भी की।

    अब फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने पीएम मोदी की तारीफ पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तारीफ पर उनके पास कोई शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है।

    खास बातचीत में रिद्धि डोगरा ने कहा, “यह अविश्वसनीय था! मैं स्तब्ध हो गई थी और पूरी तरह से निःशब्द हो गई थी और मुझे लगता है कि मैं अब भी वैसा ही महसूस कर रही हूं।” उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि उन्होंने हमारी मेहनत और इस तथ्य को स्वीकार किया है कि हमने वास्तव में तथ्यों और शोध के प्रति सच्चे रहने की कोशिश की है। बहुत अच्छा महसूस होता है जब आपको सपोर्ट मिलता है। ये वाकई में हमारे लिए सबसे बड़ी प्रशंसा है जो हमें मिली है। बहुत अच्छा महसूस होता है। जब मुझे नोटिफिकेशन मिला तब मैं अपनी सीट से कूदी तक नहीं। मैनें कहा वाह, मैनें सोचा कि सोशल मीडिया पर भी सभी ने इसी तरह से रिएक्ट किया होगा।”



    क्या बोलीं रिद्धि डोगरा?
    रिद्धि ने कहा कि आप जब कोई भी प्रोजेक्ट करते हैं तो आप हमेशा प्रोत्साहन और प्रशंसा की तलाश में रहते हैं और जब ये माननीय प्रधानमंत्री से मिले तो बहुत अच्छा महसूस होता है। “अभी भी मुझे इसपर विश्वास नहीं हो रहा है। मुझे और लोगों की जरूरत है जो ये कहें कि ऐसा हुआ है, तब मैं कह पाउंगी की ओके ये हुआ है।”

    द साबरमती रिपोर्ट को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।

    Share:

    Dheerendra Shastri will start Hindu unity march from today, said- 'Hindus are being oppressed, we need to take to the streets...

    Thu Nov 21 , 2024
    Bhopal. Mahant Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham is starting the Hindu unity march from today. This march will go from Bageshwar Dham to Orchha. Thousands of people have reached Bageshwar Dham to join this march of Dhirendra Shastri. Last night Dhirendra Shastri addressed a large number of people there. During this, he said that Hindus […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved