जॉर्ज टाउन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कोविड-19 संकट के दौरान उनके समर्थन और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी कोशिशों के लिए डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डोमिनिका की राष्ट्रपति (President of Dominica) सिल्वेनी बर्टन (Sylvanie Burton) ने गुयाना (Guyana) में भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन (India-CARICOM Summit) के दौरान पीएम मोदी को “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” (“Dominica Award of Honor”) से सम्मानित किया।
अवार्ड मिलने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, “डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं.”
राष्ट्रपति बर्टन, आप मुझे यह पुरस्कार देने के लिए व्यक्तिगत रूप से गुयाना आई हैं. मैं इस विशेष भाव के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. भारत और डोमिनिका दो लोकतंत्र हैं. इसके साथ ही, हम पूरी दुनिया के लिए महिला सशक्तिकरण के आदर्श हैं, दोनों देशों में महिला राष्ट्रपति हैं. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आने वाली पहली राष्ट्रपति हैं. इसी तरह, राष्ट्रपति बर्टन भी डोमिनिका की पहली स्वदेशी राष्ट्रपति हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि आप दोनों दुनिया की सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. भारत और डोमिनिका के बीच सदियों पुराने, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं. 19वीं शताब्दी में, कई भारतीयों ने डोमिनिका को अपना घर बनाया. उनके द्वारा रखी गई नींव हमारे संबंधों को एक मजबूत आधार प्रदान करती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका राष्ट्रमंडल के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया. यह पुरस्कार कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका और डोमिनिका के प्रति उनके योगदान और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है.”
बता दें कि प्रधानमंत्री को गुयाना और बारबाडोस से भी टॉप अवार्ड मिलेंगे, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों की कुल संख्या 19 हो जाएगी. गुयाना, प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ देगा, जबकि बारबाडोस उन्हें प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ से सम्मानित करेगा.
पीएम मोदी ने भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के बारे में सोशल मीडिया पर कहा, “यह शिखर सम्मेलन कैरेबियाई देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने, तमाम क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है.हम सब मिलकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved