• img-fluid

    MP पुलिस भर्तीः मुरैना में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी, दूसरे की जगह देने आया था फिजिकल टेस्ट

  • November 21, 2024

    मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट (Physical test for police recruitment) में परीक्षा देने आए फर्जी उम्मीदवार (Fake candidate) को पकड़ने की खबर सामने आई है। आरोपी दूसरे अभयर्थी की जगह फिजिकल टेस्ट (Physical test) देने पहुंचा था। मगर सुरक्षा बलों की नजर से नहीं बच पाया और दबोच लिया गया। बाद में उसने कबूला कि ऐसा करने के लिए उसने लाखों रुपए लिए हैं और उत्तर प्रदेश से यहां आया है। आरोपी चिन्नौनी चंबल थाना क्षेत्र के दुर्गेश जाटव की जगह परीक्षा देने गया था।


    इस तरह पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी
    पुलिस भर्ती की फिजिकल टेस्ट की परीक्षा राज्य के मुरैना के एसएएफ ग्राउंड में चल रही थी। यहां एक अभ्यर्थी को परीक्षा नियंत्रक समेत तमाम लोगों ने संदिग्ध पाया तो उसके ऊपर अतिरिक्त ध्यान दिया गया। चेकिंग टीम ने बड़ी ही बारीकी से गौर किया तो एडमिट कार्ड पर जो फोटो लगा था उससे आरोपी की शक्ल बिल्कुल भी मैच नहीं कर रही थी। यही वजह है की चेकिंग टीम ने आरोपी से उसका नाम और गांव पूछा तो वह शकपका गया और गांव बताने में असमर्थ रहा।

    इसके बाद टीम ने आरोपी को ले जाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। आरोपी ने बताया कि वह चिन्नौनी चंबल थाना क्षेत्र के दुर्गेश जाटव की जगह परीक्षा देने आया है। इसके बाद उसने बताया कि इसके लिए उसने साढ़े तीन लाख रुपए लिए हैं। पकड़ा गया आरोपी रिंकू जाट उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है।

    धोखाधड़ी रोकने के लिए बनाई गई थी स्पेशल टीम
    एसपी समीर सौरभ ने बताया कि किसी अभ्यर्थी की जगह कोई अन्य ना आ जाए, इसके लिए एक टीम गठित की गई थी। हमने इसे रोकने के लिए फुल प्रूफ सिस्टम बनाया है ताकि इसे रोका जा सके। इसके ही तहत एक कैंडिडेट नजर में आया। फिर जब उससे अलग से पूछताछ की तो उसने इस बात को कबूला कि वह किसी और की जगह परीक्षा देने आया था। तीन-चार अन्य संदिग्ध को भी राउंड अप किया गया है। अभी आगे पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में एक बड़े नेटवर्क का भी खुलासा हो सकता है।

    Share:

    CM नीतीश की कार पॉल्यूशन टेस्ट में हो गई थी फेल, अब किया दुरुस्त, लेकिन सीट बेल्ट का जुर्माना अभी भी बकाया

    Thu Nov 21 , 2024
    पटना । बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री की कार (Chief Minister Car) पॉल्यूशन टेस्ट (Pollution Test) में फेल पाई गई थी. जिसको लेकर सवाल खड़े हो गए थे. वहीं, इसको लेकर विपक्षी पार्टी आरजेडी (Opposition party RJD) ने भी हमला बोला था. हालांकि अब मुख्यमंत्री की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट दुरुस्त कर दिया गया है. उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved