भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेर रही है,अब मंडियों में आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवरी ने प्रेसवार्ता ने कहा है कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस अब मंडियो में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल, धान 3100 रुपए और गेहूं के दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल मिलना चाहिए।
पटवरी ने कहा कि कांग्रेस ताकत से सड़क पर उतरेगी और मोहन सरकार को चैन से सोने नहीं देगी। हरदा, गुना और ग्वालियर के किसानों के आत्महत्या करने और इच्छा मृत्यु के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों के साथ सरकारी सिस्टम कोलेप्स हो गया है, माफिया सिस्टम लागू हो चुका है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के साथ कुठाराघात हो रहा हैं। पटवारी ने कहा देश के कृषि मंत्री जा-जाकर कहानी सुना रहे हैं और एमपी के किसान आत्महत्या करने मजबूर हैं।
जीतू पटवारी ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों को लेकर प्रधान मंत्री नारेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्वायत्त संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। चुनाव आयोग की मर्यादा को तार-तार कर दिया। भाजपा नेता तावड़े जिस तरह से पांच करोड़ नगद देते पकड़े गए, वह महाराष्ट्र और झारखंड का जन-जन देख रहा हैं। प्रशासन की अकर्मण्यता भी इसमें दिखाई दी। पटवारी ने कहा कि बीजेपी भारत को दुनिया का सबसे भ्रष्ट देश बनाना चाहती है और चुनाव आयोग भी साथ हो गया। विधायक-सांसदों की खरीद फरोख्त खुलेआम हो रही हैं।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है, महाराष्ट्र में एक-एक चुनाव 50-50 करोड़ में लड़ा जा रहा हैं। बीजेपी ने गाय, बैल, मुर्गा-मुर्गी और गुलामों की तरह जनप्रतिनिधियों को बिकवाया हैं। महाराष्ट्र में जनता ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव को करोड़ों रुपए के साथ पकड़ा, जो केंद्रीय नेता के निर्देश पर पैसे बांटे जा रहे थे।
जीतू पटवारी ने कहा कि एमपी में वर्ष 2017 से 2022 के बीच एमपी में लगभग 1400 किसानों ने आत्महत्या की है। यही कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री थे तो उनकी सरकार में विधायकों के सवाल पर किसान को नशेड़ी, भंगेड़ी, विक्षिप्त बताते हैं। किसानों के हित की रक्षा के लिए दूसरे चरण में मंत्रियों के बंगलों को घेरेंगे। किसानों के लिए कांग्रेस ताकत से सड़क पर उतरेगी और मोहन सरकार को चैन से सोने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम कोलेप्स हो गया है, माफिया सिस्टम लागू हो चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved