• img-fluid

    भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगे पैसे बांटने के आरोपों की गहनता से जांच होनी चाहिए – शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत

  • November 20, 2024


    मुंबई । शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत (Shiv Sena (Uddhav faction) leader Sanjay Raut) ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर (On BJP National General Secretary Vinod Tawde) लगे पैसे बांटने के आरोपों की (The allegations of Distribution of Money) गहनता से जांच होनी चाहिए (Should be thoroughly Investigated) ।


    सांसद संजय राउत ने दावा किया कि होटल में जो पांच करोड़ रुपये दिखाए गए थे, असल में वहां पूरे 15 करोड़ रुपये थे। उन्होंने सवाल उठाया कि इन पैसों का क्या हुआ। संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नालासोपारा के जिस होटल में भाजपा नेता विनोद तावड़े को देखा गया, वहां मीडिया ने बताया था कि होटल में पांच करोड़ रुपये थे। लेकिन असल में वहां 15 करोड़ रुपये थे। अब सवाल उठता है कि सारे पैसे कहां गए? यह एक बड़ा सवाल है। चुनाव आयोग को इस मामले की गहरी जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

    राउत ने आगे कहा कि इस मामले में जो भी मामला दर्ज किया गया है, वह केवल पैसे के वितरण का नहीं, बल्कि आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद जब सब कुछ शांत हो जाएगा, तब इस मुद्दे पर पूरी तरह से जांच होगी और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए राउत ने कहा कि भाजपा का एक बड़ा नेता होटल में बवाल मचाता है, पैसे बांटने के आरोप लगते हैं, इसका मतलब दाल में कुछ काला है। कहीं न कहीं घर का कोई भेदी तो था ही, जिसने इस पूरे मामले को बेनकाब किया।

    इसके अलावा, राउत ने नाशिक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक होटल से करोड़ों रुपए जब्त होने की घटना को भी गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में नाशिक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के काफिले से करोड़ों रुपये जब्त किए गए थे। यह बेहद गंभीर मामला है और ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियों में सिर्फ ‘खोखा’ था और कुछ नहीं।

    Share:

    मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठी खबरें फैलाने के हथकंडे अपनाए गए - एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले

    Wed Nov 20 , 2024
    पुणे । एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले (NCP (Sharad Pawar faction) leader Supriya Sule) ने कहा कि मतदाताओं को गुमराह करने के लिए (To mislead Voters) झूठी खबरें फैलाने के हथकंडे अपनाए गए (Tactics of spreading False News were adopted) । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले पूर्व आईपीएस अधिकारी रवींद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved