- मिनी ट्रक चोरी करने का प्रयास भी किया था
नागदा। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। इसने मंदिर की दान पेटी चुराना कबूल किया है। आरोपी एक मिनी ट्रक चोरी करने का प्रयास कर रहा था। तभी मालिक ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि खालिद हुसैन पिता अब्दुल मजीद निवासी पुरानी नगर पालिका का मिनी ट्रक एमपी 09 जीई 8539 नंबर घर के बाहर खड़ा था। सोमवार रात 11 बजे बदमाश मिनी ट्रक को स्टार्ट कर ले जाने लगा। वाहन के स्टार्ट होने की आवाज सुन खालिद और उसका भाई जाग गया। दोनों ने शोर मचाया तो बदमाश गाड़ी से कूदकर रेलवे लाइन की तरफ भाग गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद नागदा पुलिस ने चोर की तलाश में टीम का गठन किया। टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि टीम ने बदमाश को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राकेश पिता कैलाश घावरी निवासी ई-ब्लॉक टापरी बताया। पुलिस ने राकेश का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो चोरी सहित कई अन्य प्रकरण दर्ज होना पाए गए। पुलिस ने आरोपी को सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने 6 महीने पहले 23-24 मई की रात पाडल्या रोड पिपलेश्वर महादेव मंदिर से दान पेटी चुराना कबूल किया। आरोपी को पकडऩे में एसआई सुरेश कैथवास, प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया, दिनेश गुर्जर, विजय थापा, आरक्षक सौरभसिंह, दीपक कायस्थ का योगदान रहा।