उज्जैन। नये वित्त वर्ष में केन्द्र सरकार ने प्रदेश से जबलपुर और उज्जैन को सिटीज 2.0 योजना में शामिल किया है। इसके अंतर्गत उज्जैन शहर में प्रतिदिन निकलने वाले लाखों टन कचरे का निष्पादन करने के लिए गोवा के शहर पणजी की तर्ज पर आधुनिक और बड़ा सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जाएगा। स्मार्ट सिटी सीईओ के मुताबिक योजना की तैयारी शुरू की जा रही है।
उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संदीप शिवा ने बताया कि नये वित्त वर्ष में प्रदेश से जबलपुर और उज्जैन को स्मार्ट सिटी योजना के दूसरे चरण सिटीज 2.0 में चयनित किया गया है। उस दौरान कोई प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दी जा चुकी है। जबलपुर के अलावा उज्जैन को योजना के तहत प्रति शहर के हिसाब से 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिटीज 2.0 के अंतर्गत देश के केवल 18 शहरों का चयन हुआ है। इसमें मध्यप्रदेश से उज्जैन और जबलपुर शामिल हैं। यहाँ उन कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा जिससे शहरों में निजी निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिले। उन्होंने बताया कि उज्जैन नगर निगम सीमा के अंतर्गत हर महीने लगभग 3 लाख टन कचरा निकलने और उसके निष्पादन का अनुमान महाकाल लोक निर्माण के पहले लगाया गया था। सीईओ संदीप शिवा ने यह भी बताया कि महाकाल लोक निर्माण के बाद से उज्जैन में प्रतिदिन औसतन 1 लाख श्रद्धालु और पर्यटक उज्जैन आ रहे हैं, यह अपने साथ वेस्ट के रूप में सामग्री भी ला रहे हैं। ऐसे में महाकाल लोक बनने से पहले जहाँ उज्जैन में प्रतिमाह 6 लाख आबादी के कारण 3 लाख टन कचरा निकलता था, वहीं अब हर छठे दिन बाहर से आ रहे लोग भी शहर में कचरा बढ़ा रहे हैं। ऐसे में अब मासिक आकलन किया जाए तो उज्जैन में प्रति महीने निकलने वाले कचरे की मात्रा पहले के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है। यही कारण है कि सिटीज 2.0 योजना में स्मार्ट सिटी कंपनी अब व्यापक पैमाने पर लाखों टन कचरे का निपटारा करने के लिए बड़ा सालिटी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट शहर में लगाएगी। इस कचरे से खाद और अन्य सामग्रियों का निर्माण होगा, इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा। निर्माण से पहले गोवा के शहर पणजी में लगे देश के अत्याधुनिक सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का अवलोकन भी किया जाएगा। इसकी शुरुआती तैयारियाँ की जा रही हैं। जल्द ही इस प्लांट पर विस्तृत रूप से कार्य शुरू होंगे और उज्जैन कचरा मुक्त होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved