• img-fluid

    सायबर फ्रॉड हो या कोई अन्य क्राइम इन नम्बरों पर सूचित करें:एसपी

  • November 20, 2024

    • सायबर क्राईम हेल्प डेस्क और क्राईम कंट्रोल हेल्पालाइन नंबर जारी

    जबलपुर। शहर में बढ़ते सायबर अपराधों को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने एसपी कार्यालय में नये सायबर हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। जिसका उद्देश्य जनता के साथ होने वाले सायबर अपराध संबंधी शिकायत पर शीघ्र प्रतिक्रिया व कार्यवाही कर समाधान करना है। एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि सायबर फ्रॉड से संबंधित व गुमें हुए मोबाईल की शिकायत सायबर क्राईम हेल्पडेस्क के साथ सायबर फ्रॉड संबंधि शिकायत के लिये नेशनल सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 व वेबसाईट एवं गुम हुए मोबाईलों कि शिकायत के लिये वेबसाईट पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त शिकायत एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति सायबर सेल जबलपुर के हेल्पलाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें। इसके साथ ही एसपी ने क्राईम कंट्रोल हेल्पलाईन मोबाईल नम्बर 7049112122 का शुभारंभ किया गया। एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस हेल्पलाईन नम्बर के माध्यम से 24 घण्टे शहरवासियों द्वारा किसी भी अपराध संबंधी सूचना किसी भी अपराध के होने के पूर्व अथवा होने के बाद दी जा सकती है।


    गुम मोबाइल पाकर खिले चेहरे
    पुलिस की साइबर सेल की टीम ने लोगों के गुम हुये लगभग 25 लाख के 176 मोबाइल खोजकर धारकों को वापस लौटाये। बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल धारकों को कार्यालय बुलाकर उनके सुपुर्द किये। वर्ष 2024 के तीसरे चरण में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा सायबर सेल द्वारा तलाशे गये 176 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख 80 हजार 600 रूपये है, मोबाईल धारकों को वापस किये गये। इसके पहले भी 2024 के पहले और दूसरे चरण में सैकडों गुम मोबाइल लौटाए गए थे।

    जेल से बाहर आने के बाद अपराध करने वालों की जमानत रद्द कराओ
    कंट्रोल रूम में आयोजित अपराधा समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाये। साथ ही जमानत पर रिहा होने के बाद अपराधी किसी अपराध में शामिल पाये जाने पर उसकी जमानत रद्द कराई जाये। इसके साथ ही जेल से रिहा हुये अपराधियों की सम्पत्ति सम्बंधी जानकारी व गुजर बसर की जांच की जाये। एसपी ने निर्देश दिये कि ऐसे अपराधी जिनके दो या उससे अधिक अपराध हैं, तथा क्षेत्र के गुण्डे-बदमाश एवं चाकूबाजों के खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाये। उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस, जमानती वारंट, गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंट की हर सम्भव प्रयास कर तामीली कराई जाये। साथ ही गुम इंसान की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करें। एसपी ने हिदायत दी है कि मादक पदार्थ बेचने वालों व जुआ-सट्टा खिलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाये। बैठक में एएसपी आनंद कलादगी, एएसपी समर वर्मा, एएसपी प्रदीप कुमार शेण्डे, एएसपी सूर्यकांत शर्मा, एएसपी सोनाली दुबे व समस्त सीएसपी तथा थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

    Share:

    10 हजार पोल की एलईडी लाईटें बंद..कई हिस्सों में अंधेरा

    Wed Nov 20 , 2024
    आगर रोड, स्मार्ट रोड, देवास रोड, इंदौर रोड, मक्सी आगर बायपास रोड, गया कोठा मार्ग रात के समय रहते हैं अंधेरे में उज्जैन। नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली सड़कों के किनारे नगर निगम ने करीब चार साल पहले एलईडी लाईट लगवाई थी और ठेका कंपनी द्वारा इनका 7 साल तक मेंटेनेंस किया जाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved