नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (National Bank for Agriculture and Rural Development) से राज्य को मिलने वाली ऋण राशि (Loan Amount) में इस साल की गई ‘‘कटौती’’ पर चर्चा के लिए उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण से मिलने का समय मांगा है। मुख्यमंत्री आज रात राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होंगे।
सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘दिल्ली में नंदिनी उत्पादों को पेश किया जा रहा है, इसलिए मैं वहां जा रहा हूं। मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलने का समय मांगा है, क्योंकि इस साल राज्य को नाबार्ड से मिलने वाला कर्ज कम कर दिया गया है। पिछले साल 5,600 करोड़ रुपये दिए गए थे, इस साल 2,340 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसमें 58 प्रतिशत की कटौती की गई है।’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved