इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने इंदौर (Indore) में एक पैडलर (Paddler) को कार से एमडी ड्रग्स (MD drugs) की डिलिवरी देने आए दो तस्करों (Two smugglers) और पैडलर को गिरफ्तार किया। इनसे लाखों रुपए की एमडी जब्त की गई।
एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांधी नगर चौराहे पर खजराना की हारून कॉलोनी के पैडलर इरशाद पिता शेख मोहम्मद को एमडी ड्रग्स की डिलिवरी देने नीले कलर की कार से आ रहे हैं। इस पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी की और कार को पकड़ लिया। कार में सवार दो लोगों से 52 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली। उनके नाम लखन पिता किशोर बैरागी और दशरथ पिता रामलाल सेन हैं। दोनों झालावाड़ के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही कार और आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए। मोबाइल की जांच की जा रही है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि उनके इंदौर के कुछ एजेंट और राजस्थान के सरगनाओं की जानकारी मिल सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved