मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव (Maharashtra Elections) में बुधवार सुबह वोटिंग (Voting) की शुरुआत हो चुकी है और इस चुनावी समर में अपना योगदान देने बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs) भी पहुंचने लगे हैं. बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , जो सुबह बहुत जल्दी उठने के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने सुबह-सुबह ही वोट डाल दिया है. ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट्स पहने अक्षय बहुत डैशिंग अंदाज में जुहू में वोटिंग सेंटर पर पहुंचे नजर आए.
बॉलीवुड से अक्षय ने की वोटिंग की शुरुआत
बता दें, अक्षय की नागरिकता को लेकर पिछले कुछ सालों में काफी विवाद होते रहते थे. उनके पास कनाडा की नागरिकता थी. अक्षय ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के बुरे दौर में उन्होंने भारत छोड़कर कनाडा में रहकर कोई काम करने की प्लानिंग की थी, इसलिए उन्होंने वहां की नागरिकता ली थी. मगर उन्होंने दोबारा से भारतीय नागरिकता लेने के लिए अप्लाई किया है. टी शर्ट के साथ कैप लगाकर पहुंचे राजकुमार काफी कूल लग रहे थे.
अगस्त 2023 में अक्षय फिर से भारतीय नागरिकता मिल गई थी. ऑफिशियली, दोबारा भारतीय नागरिक बनने के बाद अक्षय ने इस साल मई में हुए लोकसभा चुनावों में पहली बार वोट डाला था. तब भी वो सुबह ही वोट डालने पहुंच गए थे.
वोट डालने पहुंचे राजकुमार राव
अक्षय कुमार ने सुबह-सुबह पहुंचकर बॉलीवुड की तरफ से वोट डालने की शुरुआत की जिसके बाद और भी सेलेब्रिटी पोलिंग स्टेशंस पर वोट डालने के लिए पहुंचे नजर आए. ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ के हीरो राजकुमार राव भी सवेरे जल्दी ही वोट डालने पहुंच गए.
अली फजल
ऐसे ही कूल अवतार में ‘मिर्जापुर’ स्टार अली फजल भी वोट डालने पहुंचे. पोलिंग सेंटर से बाहर निकलते हुए अली ने अपनी उंगली पर लगा इंक मार्क भी फ्लॉन्ट किया. ब्लैक टी-शर्ट और उल्टी पहनी कैप में अली का स्वैग ही अलग था.
फरहान अख्तर
एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने बांद्रा के पोलिंग स्टेशन पहुंचकर अपना वोट डाला. अली ने भी अपनी उन्ग्ल्की पर इंक मार्क के साथ फोटो क्लिक करवाई.
फरहान के साथ ही उनकी बहन, फिल्ममेकर जोया अख्तर भी वोट डालने पहुंचीं. ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्मों की डायरेक्टर जोया भी कैजुअल स्टाइल में वोट डालने पहुंचीं.
उर्मिला मातोंडकर
Please vote 🗳️🙏🏻
For yourself, your children, your society and your #Maharashtra ✊🏻🚩जय जय महाराष्ट्र माझा ✊🏻🙌🏻#MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/7by93Eebfr
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) November 20, 2024
अपने दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रहीं उर्मिला मातोंडकर ने भी वोट डालने के बाद उंगली पर इंक लगी फोटो शेयर की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से वोट करने की अपील भी की. उन्होंने लिखा, ‘प्लेज वोट करें. अपने लिए, अपने बच्चों के लिए, अपने समाज के लिए और अपने महाराष्ट्र के लिए. जय जय महाराष्ट्र माझा.’
‘खलनायक’ और ‘कर्मा’ जैसी आइकॉनिक फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर सुभाष घई, अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने वोट करने के बाद कैमरों के सामने पोज किया.
‘कबीर सिंह’ एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने बांद्रा के रिजवी कॉलेज में वोट डाला. वाइट आउटफिट में पहुंचीं निकिता ने इंक लगी उंगली के साथ पोज किया.
सुपरस्टार आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता ने भी मुंबई में चल रहे चुनाव में वोट किया. वो अनीता राज के साथ वोट डालने पहुंचीं.
महाराष्ट्र में अगली सरकार चुनने के लिए बुधवार को वोटिंग हो रही है. राज्य की सभी 288 सीटों पर हो रहे इस मतदान के नतीजे शनिवार, 23 नवंबर को सामने आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved