• img-fluid

    आज विश्व टायलेट डे…उज्जैन के शौचालय बदहाल

  • November 19, 2024

    उज्जैन। शहर में नगर निगम द्वारा लोगों को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए अलग-अलग इलाकों में टॉयलेट बनाए हुए हैं लेकिन बहुत से शौचालय ऐसे भी हैं जिनकी साफ सफाई न होने के कारण जहाँ गंदगी फैली हुई है। इस समय शहर के अधिकांश शौचालयों में सफाई नहीं हो रही है। शौचालयों की टोटियों में पानी ही नहीं आ रहा है। पानी तब जाएगा जब टंकी में पानी होगा।


    शौचालय में ही कूड़े के ढेर पड़े हुए थे। बदबूदार माहौल के चलते शौचालयों में अलग से गंदगी पड़ी है। सफाई भी नहीं हुई। ऐसे शौचालयों के अंदर जाना तो दूर पास से गुजरना मुश्किल हो रहा है। आज वल्र्ड टॉयलेट डे हैं। इंदौर में निगम प्रशासन द्वारा सेल्फी विद शौचालय शौचालय सुपर स्पॉट अभियान शुरू किया। उज्जैन में इस दिवस पर अभियान तो दूर बदहाल शौचालयों की सुध तक नहीं ली गई हैं। बता दें कि मानव स्वच्छता को ध्यान में रखकर 2001 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों के पर्सनल हाइजीन और स्वच्छता रखने से है। लोगों को टॉयलेट का उपयोग बताने उनके स्वास्थ्य को किसी भी करण से प्रभावित होने से बचाने के लिए विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है।

    Share:

    दिल्ली में कृत्रिम बारिश जरूरी, ऑड-इवन पर चर्चा जारी : गोपाल राय

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के पर्यावण मंत्री (Minister of Environment) गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण को हटाने के लिए कृत्रिम बारिश (Artificial rain) की जरूरत है। साथ ही ऑड इवन (odd-even) को लेकर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार को जल्द ही बैठक करनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved