अजमेर: इन दिनों भारत (India) में शादी का सीजन (Wedding Season) चल रहा है. हर तरफ आपको शहनाई की आवाज सुनाई दे रही होगी. शादियों में लड़के (Boy) और लड़की, दोनों ही पक्षों द्वारा अच्छे-खासे पैसे (Money) खर्च किये जाते हैं. अजमेर (Ajmer) में हुई एक शादी लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. किशनगढ़ के न्यू हाउसिंग बोर्ड के फोर्थ फेज में एक शादी का आयोजन किया जा रहा था. जब शादी में टीके की रस्म की गई तो सभी हैरान रह गए. लड़की वालों की तरफ से दूल्हे को डेढ़ लाख रुपए (1.5 Lakhs) दिए गए. लेकिन लड़के ने इस कैश के साथ ऐसा काम किया, जिसकी तुरंत तारीफ होने लगी. लड़के ने डेढ़ लाख लौटाते हुए मात्र एक रुपये का शगुन अपने पास रखकर शादी कर ली.
ये शादी भरत सिंह और राजू कंवर के बीच हो रही थी. शादी में राजू कंवर के भाई और पिता ने दूल्हे भरत सिंह को टीके की रस्म में एक लाख इक्यावन हजार का शगुन चढ़ाया. लेकिन इसके बाद लड़के ने मात्र एक का सिक्का और नारियल अपने पास रखकर बाकी के पैसे लौटा दिए. इसके बाद सभी दूल्हे की तारीफ करने लगे. इस शादी में केंद्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी शामिल हुए थे. उनके साथ में दूल्हे ने रकम लौटा दी. लोगों ने दूल्हे की काफी सराहना की. साथ ही कहा कि ऐसी परंपरा को खत्म करने के लिए लोगों को सामने आना पड़ेगा. ऐसा करने से दुल्हन पक्ष के ऊपर से काफी प्रेशर कम होता है, जो काफी जरुरी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved