मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में सियासी बिछात काफी दिलचस्प है। यहां कई सीटों पर करीबी रिश्तेदार आमने-सामने हैं। ऐसी एक सीट है कन्नड़ विधानसभा सीट (Kannada assembly seat)। यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव (Harshvardhan Jadhav) अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव (Sanjana Jadhav) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। संजना, भाजपा के वरिष्ठ नेता रावसाहेब दानवे की बेटी हैं। रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान वह इमोशनल हो गईं और रो पड़ीं। उन्होंने अपने पति हर्षवर्धन जाधव के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए और कहाकि मेरी जगह किसी और लाया गया।
इस मौके पर संजना जाधव ने यह भी कहाकि रावसाहेब दानवे सिर्फ इसलिए चुप रहे क्योंकि वह एक बेटी के पिता हैं। संजना जाधव ने कहाकि हर्षवर्धन जाधव से शादी करने के बाद मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने शादी कर ली और एक महीने के भीतर घर आ गई। जब मैंने अपने पिता को इसके बारे में बताया तब उन्होंने कहाकि एक बच्चा होने दो, फिर यह आदमी सुधर जाएगा। एक बच्चा होने के बाद, मेरे पिता ने कहाकि जब आप 40 साल के हो जाते हैं, तो सुधार आ जाता है। अब मैं अपने 40 के दशक में हूं। इस दौरान मैंने बहुत कुछ सहन किया है।
संजना ने आगे कहा कि आपको पता है मेरी जगह किसे लाया गया। यह कहकर वह फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता पर आरोप लगाया गया। लेकिन सच यह है कि उन्होंने बहुत कुछ बर्दाश्त किया है, क्योंकि वह एक बेटी के पिता है। अगर वह एक बेटे के पिता होते तो सड़कों पर उतर आते। लेकिन लड़के का पिता होने के नाते वह चुपचाप बैठे रहे। इसलिए उसने कुछ नहीं कहा। संजना ने कहाकि मैं पहले कभी नहीं रोई। मैंने कभी किसी चीज के बारे में बात नहीं की। शहर में हर कोई जानता है कि मैंने क्या किया और क्या नहीं किया। उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved