• img-fluid

    ग्वालियर : लिव इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका के सीने पर दागी गोली, उसकी मां की कर दी हत्या

  • November 19, 2024

    ग्‍वालियर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। लिव इन पार्टनर (live in partner) ने अपनी प्रेमिका की मां की गोली मारकर हत्या की। उसने अपनी प्रेमिका के भी सीने पर गोली दाग दिया। प्रेमिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

    ग्वालियर जिले के मोहना थाना क्षेत्र के दौरार गांव के आदिवासी के पुरा में एक बुजुर्ग महिला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बुजुर्ग की हत्या उसकी बेटी के लिव इन पार्टनर ने की। इतना ही नहीं, आरोपी ने अपनी प्रेमिका के भी सीने में गोली मारी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी आज सुबह तब पता चली, जब महिला की बड़ी बेटी खेत से घर पर पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी के साथ आरोपी विष्णु शर्मा निवासी जौरा मुरैना लिव इन रिलेशन में था, जिसका परिवार के लोग विरोध करते थे। कुछ दिन पहले इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी भी हुई थी। महिला ने आरोपी को बेइज्जत कर भगा दिया था।


    पुलिस ने बताया कि आदिवासी के पुरा में रहने वाली 65 साल की मीरा आदिवासी 35 साल की बेटी रज्जो और उसके पति मुनेश आदिवासी और उनके तीन बच्चों के साथ रहती थी। कुछ ही दूरी पर उसकी बड़ी बेटी रहती है। ये लोग खेती कर अपना जीवन यापन करते थे। रज्जो के पास खेरिया जौरा मुरैना के विष्णु शर्मा का आना-जाना था। अक्सर वह उनके ही टपरे पर बैठा मिलता था, जिसके बाद मीरा ने विष्णु को बेइज्जत कर वहां से भगा दिया था।

    परिवार का घर खेत में ही बना हुआ है। पुरुष रात में खेत में पानी देने के लिए वहीं रुकते हैं और घर पर महिलाएं अकेली रहती हैं। सोमवार सुबह जब मीरा की बड़ी बेटी विद्या पति के साथ घर पहुंची तो मां का खून से सना शव देखा। बहन खून से लथपथ दिखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब वहां पहुंची तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। रज्जो की सांस चल रही थी।

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निरंजन शर्मा ने बताया कि मोहना थाना प्रभारी राशिद खान ने सूचना मिलने पर घायल युवती को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस हत्याकांड में विष्णु के साथ दो से तीन अन्य लोगों के शामिल होने की बात पता चली है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

    Share:

    अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में भारतीय सबसे अधिक, चीन को पीछे छोड़ा

    Tue Nov 19 , 2024
    नई दिल्ली. अमेरिका (America) में पढ़ रहे विदेशी छात्रों (foreign students) में भारत (India) से गए बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। करीब 3.3 लाख भारतीय छात्र अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 15 सालों में पहली बार भारत इस सूची में शीर्ष पर है। सोमवार को जारी ओपन डोर्स रिपोर्ट (Open Doors Report), […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved