नोएडा. उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) में निर्माणकार्य के दौरान एक मकान (house) और दुकान (shop) गिरने से बड़ा हादसा हो गया. बगल में खुद रही नींव की वजह से गिरे मकान और दुकान के मलबे में चार लोग दब गए. सूचना के बाद पुलिस और फायर विभाग (fire department) की टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया. घटना में तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया जिसमें दो लोगो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है एक व्यक्ति बिल्कुल सही सलामत है जबकि एक की मलबे में दबने मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 इलाके के बहलोलपुर गांव में एक निर्माणकार्य चल रहा था. यहां खोदी जा रही थी नींव गहरी होने के कारण अचानक बगल का एक मकान और एक दुकान ढह गए. इस दौरान मजदूरी का काम कर रहे चार दो मजदूर और दुकान में मौजूद दो लोग मलवे में दब गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग और पुलिस के टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. रेस्क्यू के बाद पुलिस ने तीन लोगों को बाहर निकाल लिया. दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं एक 22 साल के मजदूर जितेंद्र की मलबे में दबने मौत हो गई. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से तीन से चार घंटे बाद मलबे में दबे मजदूर जितेंद्र के शव को बाहर निकाल लिया.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर गांव में एक खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी, तभी पड़ोस के मकान की दीवार गिर गए.03 व्यक्तियों कालू , प्रशान्त, मायाराम को निकाल कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं एक शख्स जितेंद्र को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है. पुलिस उच्चाधिकारीगणों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. घटना में 2 आरोपी व्यक्तियों को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved