नई दिल्ली । अरबपति व्यापारी एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) तब से सुर्खियों में है जब से उसने ऐलान किया है कि उसका स्टारशिप मेगा रॉकेट (Starship Mega Rocket) अपनी छठी परीक्षण उड़ान (test flight) के लिए तैयार हो रहा है। स्पेसएक्स के इस अंतरिक्ष यान को टेक्सास के बोका चिका स्टेशन से लॉन्च किया जाएगा। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि स्पेसएक्स अपने इस नए कारनामें में सफलता पाएगा। हालांकि कंपनी ने जैसे ही इस रॉकेट की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर डाले तो इंटरनेट यूजर्स की नजर रॉकेट के ऊपर लगे एक केले के स्टीकर पर गई।
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में एक्स पर “Banana for scale” का ट्रैंड शुरू हो गया। लोगों ने मजाक में अपने-अपने विचार इस पर रखे। कुछ ने कहा कि केले का स्टीकर इसलिए लगाया गया है ताकि यह पता चल सके की रॉकेट का सही हिस्सा किस तरफ है। कुछ ने कहा कि केले के स्टिकर से स्टारशिप रॉकेट की लंबाई को बताया गया है।
Starship moved to the pad at Starbase in advance of our sixth flight test pic.twitter.com/u6Mbc35ARr
— SpaceX (@SpaceX) November 12, 2024
स्टारशिप के पहले चरण की ऊंचाई करीब 165 फीट है, जब इसके सुपर हैवी बूस्टर को लगाया जाता है तो पूरा रॉकेट 400 फीट का हो जाता है। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को एक हंसमुख इंसान के तौर पर जाना जाता है। वह अक्सर इंटरनेट पर मीम्स शेयर करते रहते हैं। इसलिए कई इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि हो सकता है कि मस्क ने केवल मनोरंजन के लिए ही इस पर केले वाला स्टीकर लगा दिया हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved