• img-fluid

    BJP के वीडियो पर चुनाव आयोग सख्त, नोटिस जारी, कांग्रेस और JMM ने की थी शिकायत

  • November 18, 2024

    रांची। झारखंड भाजपा (Jharkhand BJP) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) ‘बीजेपी 4 झारखंड’ (BJP 4 Jharkhand) की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो पर कांग्रेस और झामुमो (Congress and JMM) की शिकायतों को चुनाव आयोग (Election Commission) ने गंभीरता से लिया है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह तुरंत भाजपा झारखंड को नोटिस के साथ पार्टी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस पोस्ट को हटाने का निर्देश दें। वह पोस्ट आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का कथित उल्लंघन है।


    इसके अलावा सीईओ के. रवि कुमार को मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, राज्य में नामित प्राधिकारी के साथ समन्वय करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक पोस्ट को शीघ्रता से हटाने को कहा है।

    ‘हिंदू-मुस्लिम के नाम पर कितना गिरने देंगे देश को’
    झामुमो ने अपने एक्स हैंडल पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा, ‘क्या ऐसे होगा देश में चुनाव अब? हिंदू-मुसलमान के नाम पर कितना गिरने देंगे आप देश को? अब तो थोड़ी शर्म कर के जाग जाइए? थोड़ा तो कलेजा दिखाइए भाजपा ने आज निर्लज्जता, ओछापन की सारी सीमाएं लांघ दी है।’ हालांकि भाजपा के एक्स हैंडल से वीडियो अब हटा दिया गया है।

    झामुमो और कांग्रेस ने रविवार को आयोग को अपनी शिकायत में भाजपा झारखंड की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो को भ्रामक और विभाजनकारी बताते हुए आपत्ति जताई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भाजपा झारखंड द्वारा प्रकाशित वीडियो झामुमो और उसके नेताओं के खिलाफ नफरत और दुश्मनी की भावना पैदा करके मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करने के लिए आधारहीन आरोपों और झूठ से भरा हुआ है।

    झामुमो ने कहा था, भाजपा सोशल मीडिया पर कर रही भ्रामक प्रचार
    झामुमो ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप झारखंड भाजपा के सोशल मीडिया एक्स हैंडल (बीजेपी 4 झारखंड) पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कहा गया है कि इस हैंडल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो व उसके उम्मीदवारों के खिलाफ ध्रुवीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अशांति पैदा करना और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल कर मतदाताओं को गुमराह करना है।

    झामुमो महासचिव विनोद पांडेय के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि आचार संहिता उल्लंघन कर किए जा रहे ऐसे प्रचार को तत्काल बंद करा कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा के आधिकारिक एक्स हैंडल ‘बीजेपी 4झारखंड’ पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए विज्ञापन डाले जा रहे हैं। कहा गया है कि पहली नजर में यह आचार संहिता का उल्लंघन प्रतीत हो रहा है। उल्लेख किया गया है कि आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी दल, नेता या उम्मीदवार ऐसा प्रचार नहीं कर सकता, जो विरोधी दल और उम्मीदवारों के बारे में गलत जानकारी पर आधारित हो। कोई भी दल, नेता या उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकता, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता हो।

    Share:

    महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, बोले- मैं CM पद की रेस में नहीं, लेकिन...

    Mon Nov 18 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग से ठीक पहले राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वे सीएम पद (CM post) की रेस में नहीं हैं। मीडिया के साथ बातचीत में सीएम शिंदे ने कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved