• img-fluid

    झारखंड: दूसरे चरण में 38 सीटों पर बुधवार को होगा मतदान, आज शाम थम जाएगा चुनावी शोरगुल

  • November 18, 2024

    रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के दूसरे और अंतिम चरण (Second and final phase) की 38 सीटों (38 seats) पर चुनाव का प्रचार सोमवार को थम जाएगा। 20 नवंबर को यानी बुधवार को इन सीटों पर मतदान (Wednesday voting) होगा। इसके लिए 14,218 मतदान केंद्र (14,218 polling stations) बनाए गए हैं। इनमें से 31 बूथों पर सुबह सात बजे से चार बजे तक वोट पड़ेंगे। अन्य पर पांच बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 1,23,58,195 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।


    अंतिम चरण में संताल की 18, उत्तरी छोटानागपुर के 18 और दक्षिणी छोटानागपुर की दो सीटों पर मतदान होगा। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, विधायक कल्पना सोरेन, सरकार के चार मंत्री समेत 31 वर्तमान विधायक किस्मत आजमा रहे हैं। शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 62,79,029 पुरुष, 60,79,019 महिला और 147 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 1,76,272 दिव्यांग मतदाता, 50 साल से ऊपर के 50,245 और 100 साल से ऊपर के 701 मतदाता भी वोटिंग कर सकेंगे।

    इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि निजी वाहन पर किसी तरह का बोर्ड, बैनर आदि लगा कर चलने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे चेकिंग करें और किसी भी वाहन पर बोर्ड, बैनर आदि मिलने पर मोटर व्हैकिल नियमों के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम को दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम जाएगा। मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाएंगी। इस चरण के चुनाव में किसी भी बूथ पर हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को नहीं भेजा जाएगा।

    ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में
    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन, बेबी देवी समेत गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन, विरंची नारायण, सुदेश कुमार महतो, अनंत कुमार ओझा, प्रदीप यादव, विनोद सिंह, अनंत कुमार ओझा, प्रो स्टीफन मरांडी, बसंत सोरेन, बादल, रणधीर कुमार सिंह, सुनीता चौधरी, मथुरा प्रसाद महतो, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, सुदिव्य कुमार सोनू, केदार हाजरा, लंबोदर महतो, कुमार जयमंगल, अपर्ना सेन गुप्ता, पूर्णिमा नीरज सिंह, राज सिन्हा, राजेश कच्छप। इनके अलावा 2019 में जीत कर आने के बाद इस्तीफा या विधायकी गंवाने वाले लोबिन हेंब्रोम, जयप्रकाश भाई पटेल, सीता सोरेन, ममता देवी भी मैदान में हैं।

    अंतिम चरण की वोटिंग यहां होगी
    राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी

    मतदान केंद्रों में मोबाइल पर पाबंदी
    मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना, फोटो लेना, वीडियो बनाने पर पाबंदी रहेगी। ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है। लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद कार्रवाई भी की गई थी। चुनाव की वेबकास्टिंग होगी। हर बूथ पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इनमें एक मतदान केंद्र के अंदर और एक बाहर लगाया जाएगा।

    19 को बूथों पर पहुंचेंगे मतदानकर्मी
    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि साइलेंस पीरियड शुरू होते ही जो लोग चुनाव प्रचार कार्य से मतदान वाले क्षेत्र में गए हैं, उन्हें वहां से तत्काल निकलना होगा। ऐसा नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर के चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी।

    Share:

    यह कांग्रेस पर आश्रित, उनका खुद का वोट बैंक नहीं; उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे का जोरदार हमला

    Mon Nov 18 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(maharashtra assembly election) करीब आने के साथ सियासी हमले भी तेज(Political attacks also intensified) हो चले हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra)और शिंदे शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे(Shinde Shiv Sena chief Eknath Shinde) ने उद्धव ठाकरे पर हमला(attack on uddhav thackeray) बोला है। उन्होंने कहाकि उद्धव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved