• img-fluid

    ‘कहीं लाहौर तक न पहुंच जाए भारत…’, मुसलमानों के एहसान वाले बयान पर इंद्रेश कुमार का पलटवार

  • November 17, 2024

    डेस्क: दिल्ली (Delhi) में हाल में ही वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) के खिलाफ बैठक (Meeting) बुलाई गई थी. इस बैठक के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब (Mohammad Adeeb) ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था, “ये मुसलमानों (Muslims) का एहसान है कि पाकिस्तान (Pakistan) का बॉर्डर (Lahore) लाहौर तक ही रह गया, नहीं तो ये लखनऊ (Lucknow) तक होता. उनके इस बयान के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है.

    इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने मोहम्मद अदीब पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अपने भाषण से खिलवाड़ वाली बातें न करें. साथ ही कहा, “मुस्लिम नेता जो ऐसा बोलते हैं तो उनके मुसलमान होने पर भी शक होता है. उन्होंने कहा कि वो जिन्ना के साथ चल देते तो पाकिस्तान की सीमा लखनऊ तक होती. ऐसे नेता पाकिस्तान को लेकर ये सोच रखते हैं. अपने भाषण में खिलवाड़ वाली बातों का ना कहें.


    उन्होंने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों पर सबसे बड़ा हमला कहा था. इस दौरान उन्होंने कहा था, “अगर सब मुसलमान जिन्ना के साथ गए होते तो पाकिस्तान लाहौर तक नहीं लखनऊ तक होता. उन्होंने कहा कि हुकूमत को ये हमारा एहसान मानना चाहिए कि हमने पाकिस्तान को मुख्तसर (छोटा) कर दिया.

    उन्होंने आगे कहा, “लोग पाकिस्तान चले गए, उसका इल्ज़ाम हमें दिया गया. हम मानते है जो पाकिस्तान गए उन्होंने अपनी जिंदगियां बना लीं लेकिन हमने तो अपना खून बांटा था. हमने जिन्ना को मना किया था, उन्हें ठुकराया था, लियाकत अली खान को नहीं माना था, हमने गांधी और नेहरू को माना था.” वहीं, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव मौलाना उमरैन महफूज रहमानी ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी चेतावनी दी थी.

    Share:

    India successfully tested long-range hypersonic missile, Defense Minister called it historic

    Sun Nov 17 , 2024
    New Delhi: India successfully tested a long-range hypersonic missile on Sunday. Defense Minister Rajnath Singh has described it as an important step towards military power. According to the information, this missile is designed to carry various payloads for a range of more than 1500 km. Rajnath Singh gave information Defense Minister Rajnath Singh said, ‘India […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved