• img-fluid

    JMM का पोस्‍टर, BJP प्रत्याशी का चेहरा! मामला सामने आने पर बाबूलाल मरांडी ने की कार्रवाई की मांग

  • November 17, 2024

    रांची । झारखंड(Jharkhand) में जारी विधानसभा चुनाव(assembly elections) के पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान(Voting on 43 seats in this phase) हो चुका है, वहीं बाकी बची 38 सीटों पर आने वाली 20 नवंबर को मतदान (Voting on November 20)होगा। जिसके चलते फिलहाल राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है और दोनों प्रमुख गठबंधन अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

    इसी बीच बोरियो सीट से एक रोचक मामला सामने आया है, यहां पर लगा एक पोस्टर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस पोस्टर में भाजपा प्रत्याशी का चेहरा दिखाकर झामुमो प्रत्याशी के लिए वोट मांगे जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और केंद्रीय गृहमंत्रालय से की है।


    मरांडी ने की झामुमो प्रत्याशी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

    मरांडी ने एक अन्य यूजर की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये गंभीर मामला है। भारतीय निर्वाचन आयोग इसकी तुरंत जांच करा कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द करे, उस पर अपराधिक मुक़दमा दर्ज कर गिरफ़्तार करे, जो झारखंड भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार का फ़ोटो लगाकर जेएमएम के लिये वोट मांग मतदाताओं के साथ धोखाधड़ी कर रहा है।’ मरांडी ने अपने इस ट्वीट को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी टैग किया।

    पोस्टर JMM का, चेहरा BJP प्रत्याशी का

    दरअसल मरांडी ने अखिलेश सिंह की जो पोस्ट शेयर की उसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक पोस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें बोरिया सीट से पार्टी उम्मीदवार धनंजय सोरेन को वोट देने की अपील की गई है। साथ ही पोस्टर में पार्टी का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण भी दिखाई दे रहा है। लेकिन इस पोस्टर में जो फोटो लगा है, वह धनंजय का ना होकर उनके सामने चुनाव में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का है।

    इस पोस्टर को शेयर करने वाले यूजर अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘ये कैसा घोटाला? नाम बोरियो के झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन का, छाप झामुमो का और चेहरा भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम का। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि झामुमो प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी का फोटो लगाकर वोट मांग रहे हैं।’

    बोरियो सीट का चुनावी इतिहास

    बोरियो विधानसभा सीट पर मतदाताओं ने अबतक किसी भी पार्टी को लगातार दो बार मौका नहीं दिया है। साल 2000 के चुनाव में यह सीट झामुमो नेता लोबिन हेम्ब्रम ने जीती थी। इसके बाद साल 2005 में हुए चुनाव में इस सीट पर भाजपा नेता ताला मरांडी ने जीत हासिल की थी। वहीं साल 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान लोबिन हेम्ब्रम ने पिछली हार का बदला लेते हुए ताला मरांडी को मात दे दी। लेकिन 2014 में हुए अगले चुनाव में भाजपा के ताला मरांडी ने लोबिन को हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2019 में मतदाताओं ने एकबार फिर बाजी पलट दी और हेम्ब्रज को जिता दिया। हालांकि इस चुनाव में मामला थोड़ा अलग है, क्योंकि इस बार लोबिन भाजपा उम्मीदवार के तौर पर यहां से खड़े हुए हैं, वहीं उनके सामने झामुमो ने धनंजय सोरेन को उतारा है।

    क्या इस बार टूट जाएगी परंपरा?

    वैसे इस बार पूरी उम्मीद है कि लगातार दो बार किसी प्रत्याशी या पार्टी को मौका ना देने की बोरिया के मतदाताओं की परंपरा इस बार टूट ही जाएगी। क्योंकि अगर यहां भाजपा की जीत होती है तो लोबिन हेम्ब्रम इस विधानसभा में लगातार दो बार जीत हासिल करने वाले पहले प्रत्याशी बन जाएंगे। क्योंकि पिछला चुनाव उन्होंने झामुमो प्रत्याशी के रूप में जीता था। वहीं अगर मतदाता इस बार झामुमो को जिताते हैं तो उस स्थिति में भी ऐसा पहली बार होगा जब कोई पार्टी इस सीट को लगातार दूसरी बार जीतने में सफल होगी।

    Share:

    कटनी : माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अपमान, गले में फंदा डाल हटाई मूर्ति, 4 कर्मचारी निलंबित

    Sun Nov 17 , 2024
    कटनी । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी जिले (Katni district) में कांग्रेस (Congress) के दिवंगत दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया (statue of madhavrao scindia) की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से हटाए जाने के बाद NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने अपने दो अधिकारियों समेत कुल चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस घटना का एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved