• img-fluid

    Maharashtra: अमरावती में पूर्व सांसद नवनीत राणा पर फेंकी गईं कुर्सियां, सभा में खूब हुआ बवाल

  • November 17, 2024

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व सांसद (former MP) नवनीत राणा (Navneet Rana) की एक सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां (Chairs ) फेंकी जिसमें वह बाल-बाल बचीं.

    अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं.



    नवनीत राणा ने दर्ज कराई शिकायत
    बॉम्बे HC ने नवनीत राणा और उनके पति को दिया आखिरी मौका, कहा- सुनवाई टालने की मांग की तो लगेगा जुर्माना
    घटना के वक्त नवनीत राणा बाल-बाल बच गईं. स्थिति बिगड़ने के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. इस घटना से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है.

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस घटना के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ा बंदोबस्त किया है और फिलहाल शांति बनी हुई है.

    पिछले महीने मिली थी धमकी
    पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी.

    राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था.

    Share:

    उत्‍तराखंड : आज रात बंद हो जाएंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट, वेद ऋचाओं के वाचन को दिया विराम

    Sun Nov 17 , 2024
    गोपेश्वर । बदरीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के कपाट बंद होने से पूर्व पंच पूजाओं के तहत शुक्रवार को खटग पूजा अनुष्ठान, प्रक्रिया सम्पन्न हुई। भगवान बदरी विशाल के मंदिर के कपाट बंद (door closed) होने से पूर्व की परम्परा के अंतर्गत शुक्रवार को देर संध्या के समय वेद ऋचाओं के वाचन को शीतकाल के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved