मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व सांसद (former MP) नवनीत राणा (Navneet Rana) की एक सभा में शनिवार को भारी हंगामा हो गया. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां (Chairs ) फेंकी जिसमें वह बाल-बाल बचीं.
अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के खल्लार गांव में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की प्रचार सभा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में आयोजित इस सभा में कुछ लोगों ने नवनीत राणा पर कुर्सियां फेंकीं.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस घटना के बाद नवनीत राणा खल्लार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल पर कड़ा बंदोबस्त किया है और फिलहाल शांति बनी हुई है.
पिछले महीने मिली थी धमकी
पिछले महीने अक्टूबर में पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. अमरावती की पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और पैसों की मांग की थी.
राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved