नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली (Capital Delhi)के समयपुर बादली की पुलिस(Police) ने 35 वर्षीय युवक की हत्या मामले(Murder Cases) में एक शख्स और उसके दो भांजों को गिरफ्तार(Two nephews arrested) किया है। आरोपियों से पूछताछ में अवैध संबंध के शक में हत्या करने की बात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय चंदन झा परिवार के साथ राजा विहार बादली में रहता था। वह गुरुवार रात को घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन शुक्रवार को पार्क से चंदन का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद इंस्पेक्टर मिंटू कुमार की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।
[]relpost
पुलिस की जांच में सामने आया कि चंदन की पत्नी रानी गुजरात में रहती है। इस बीच चंदन की दोस्ती रीमा नाम की महिला से हो गई थी। दरअसल, रानी के पहले पति सरोज कुमार की पहली पत्नी रीमा है। पूछताछ के बाद मालूम हुआ कि रीमा के दोनों बेटों को यह पसंद नहीं था कि उसकी मां चंदन से बात करे। दोनों बेटों ने अपने सगे मामा के साथ मिलकर चंदन की हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत उन्होंने गुरुवार रात को चंदन को शराब पीने के लिए पार्क में बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी।
कुकर्म की कोशिश पर घोषित बदमाश का कत्ल
वहीं, दिल्ली के ही बुराड़ी इलाके में कुकर्म की कोशिश करने पर ईंट पत्थर से कुचलकर बदमाश की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक प्रिंस बुराड़ी थाने का घोषित बदमाश था। पुलिस ने शनिवार को खेत से उसका शव बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय प्रिंस परिवार सहित बुराड़ी इलाके में रहता था। उस पर चोरी और झपटमारी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को प्रिंस ने हंगामा किया था, जिसकी वजह से उसे शांति भंग की धारा में चालान कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे शुक्रवार को एसईएम कोर्ट ले गई जहां जमानत मिलने पर छोड़ दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved