• img-fluid

    महाराष्ट्रः चुनाव रैली के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अचानक उठा सीने में दर्द

  • November 17, 2024

    मुम्बई। एक्टर-पॉलिटीशियन गोविंदा (Actor-Politician Govinda) को लेकर एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को एक छोटे से कैम्पेन (Campaign) के दौरान गोविंदा (Govinda) की तबीयत बिगड़ गई. गोविंदा, जलगांव (Jalgaon) में थे, वहां रहकर उन्हें 4 जगहों के लिए कैम्पेन करना था, इसके बाद मुंबई लौटना था. लेकिन जलगांव के पचोरा में जब वो रोड शो कर रहे थे तो उसे बीच में ही रोकना पड़ा।


    गोविंदा की बिगड़ी तबीयत
    गोविंदा कैम्पेन करने के लिए गए थे कि अचानक उनके सीने में दर्द उठा. गोविंदा अस्पताल में भर्ती हुए हैं. हालांकि, इस मामले पर अबतक कुछ खास जानकारी हाथ नहीं लग पाई है. गोविंदा ने यह रोड शो पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में किया. लोगों से पीएम मोदी को सपोर्ट करने के लिए कहा. गोविंदा ने लोगों से अपील की कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को वोट दें।

    गोविंदा के फैन्स चिंता में हैं कि आखिर एक्टर के साथ ये सब क्या हो रहा है. पहले गोली लग गई. अब सीने में दर्द उठा है. गोविंदा के फैन्स अपने फेवरेट एक्टर के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

    बता दें कि गोविंदा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व लोकसभा सांसद रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले गोविंदा ने अपने मुंबई स्थित घर में गलती से पैर पर गोली चला दी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा था. कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद गोविंदा पूरी तरह ठीक होने के लिए घर लौट गए थे. पत्नी सुनीता ने पैपराजी को बताया था कि गोविंदा ठीक हैं. जल्द ही वो लोगों के बीच नजर आएंगे।

    क्या हुआ था?
    मालूम हो कि गोविंदा को गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, इससे पहले उन्होंने अपनी रिवॉल्वर को साफ करने के लिए निकाला ताकी इसके बाद अलमारी में सुरक्षित रख सकें. लेकिन पिस्तौल उनके हाथ से गिर गई और मिस-फायर हो गया. पुलिस का कहना था कि जिस बंदूक से गोली चली थी वो गोविंदा की अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर है. जांच में पाया गया कि ये सिर्फ एक हादसा है इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने सिर्फ अपनी डायरी में इस इंसीडेंट को रिपोर्ट किया है।

    Share:

    सेक्स रैकेट में पकड़ी गईं बांग्लादेशी युवतियों, घुसपैठ केस में ईडी को मिले अहम सबूत,जानिए

    Sun Nov 17 , 2024
    ढाका । बांग्लादेशी घुसपैठ केस (Bangladeshi infiltration case)में ईडी को मोबाइल चैट से पैसों(make money through mobile chat) के लेनदेन के बड़े सबूत(Big Proof of Transactions) मिले हैं। बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ(Infiltration of Bangladeshi nationals) कराने के बाद बड़े पैमाने पर देह व्यापार व देश विरोधी गतिविधियों में लगाने की बात ईडी ने कही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved