भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कांग्रेस (Congress) को घेरा है. उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) पर निशाना साधा है. सलूजा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में उपचुनावों (By-Elections) के दौरान कमलनाथ कही नहीं दिखे लेकिन चुनाव (Elections) खत्म होने के बाद ही उन्होंने भोपाल में शक्ति प्रदर्शन (Demonstrated Power) किया.
बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”खबर अंदरखाने से-मध्यप्रदेश में संपन्न दोनों उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ जी कही भी नज़र नहीं आये. आख़िरी समय में उन्होंने इन क्षेत्रों में अपनी प्रस्तावित सभाएं और दौरे भी निरस्त कर दिये थे. तब मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा था कि उनकी तबीयत बहुत ख़राब है. चुनाव संपन्न होते ही कमलनाथ जी का आज भोपाल में शक्ति प्रदर्शन. बाक़ी ख़ुद समझा जा सकता है.”
बता दें कि मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान करीब 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य के दो विधानसभा क्षेत्र विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव हुए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विजयपुर में 75.27 प्रतिशत और बुधनी में 72.37 फीसदी मतदान हुआ. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत 73.82 रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved